🔵511 लोगों की अभी आनी है रिपोर्ट, एक्टिव मामले हुए 162
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जिले में मंगलवार को मेडिकल कालेज से जो पाॅजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है उसमें नगर पालिका पडरौना के अध्यक्ष व उनके भाई समेंत 12 लोग संक्रमित मिले है। इस तरह से जिले में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 310 हो गई है। प्रशासन सम्बंधित गांवों को हाॅटस्पाट घोषित करते हुए आने जाने वाले मार्गो को सील कर दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी एनपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को मेडिकल कालेज से प्रतिक्षारत 290 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 278लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 12 की पाॅजिटिव। पाॅजिटिव मरीजों में नगर पालिका पडरौना के चेयरमैन व उनके भाई समेंत पडरौना नगर के साहबगंज मुहल्ले में 5 लोगों संक्रमित मिले है। इसके अलावा सेवरही क्षेत्र में चार, कसया में एक, तमकुहीराज में एक व फाजिलनगर में एक मरीज मिले है। प्रशासन सम्बंधित गांवों को हाॅटस्पाॅट घोषित कर आने जाने वाले मार्गो को सील कर दिया वहीं मरीजों को एलवन अटैच्ड हास्पिटल लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। जिले में संक्रमित मरीजों की सख्या 310 हो गई जबकि कोरोनो से 6 लोगों की मौत भी हुई वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 162 है तथा इलाज के दौरान 142 लोग ठीक भी हो चुके है। अभी भी 511 लोगों की रिपोर्ट प्रतिक्षारत की सूचि में है।
No comments:
Post a Comment