कुशीनगर कोरोना LIVE- डाक्टर समेत मिले 9 पाजिटिव, संख्या पहुंचा 96 - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, June 23, 2020

कुशीनगर कोरोना LIVE- डाक्टर समेत मिले 9 पाजिटिव, संख्या पहुंचा 96


🔵नगर का दूसरा हाटस्पाट बना अंबेडकरनगर वार्ड, नागरिक सहमे
🔵कसया में चार, दुदही में दो, पडरौना में एक, फाजिलनगर में एक व सेवरही में मिला एक मरीज

   🔵युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
 कुशीनगर। जनपद  में कोरोना मरीजों की संख्या सैकड़ा पार करने को बेताब है। क्योंकि मंगलवार को आयी रिपोर्ट में एक महिला डाक्टर समेत नौ अन्य लोग पाजिटिव पाये गये है। इसमें सबसे ज्यादा कसया ब्लाक में चार, दुदही में दो, पडरौना में एक, सेवरही में एक व फाजिलनगर में एक मरीज पाए गये है। इस तरह अब मरीजों की कुल संख्या 96 पहुंच गयी है। जिसमे एक्टिव मरीज 37 है तथा तीन की अभी तक मौत हो चुकी है।
 🔴सीएमओ बोले-
सीएमओ डॉ एनपी गुप्ता बताया कि पडरौना नगर के अंबेडकरनगर वार्ड निवासी एक महिला डाक्टर है, जिसने पूर्व में नगर के गांधी वार्ड में पाजिटिव पाये गये युवक का सैंपल लिया था और संपर्क में आयी थी। हालांकि उक्त महिला को होम क्वारंटीन के निर्देश दिए गये थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने देवरिया जिले के देसही देवरिया में अपनी ड्यूटी की। जिसे कत्तई बर्दास्त नही किया जायेगा। इसके अलावा दुदही के गुरवलिया व शाहपुर खलवापट्टी में एक_एक मरीज, फाजिलनगर के जौरा बाजार में एक, सेवरही के गाजीपुर में एक व कसया के शाहपुर, पतया, विश्वभंरपुर व अनिरूद्धवा गांव में एक_एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है। सीएमओ डा. गुप्ता ता ने बताया कि संक्रमितों के गांवों को सील कराने की प्रक्रिया को शुरू करा दिया गया है। 

🔵 एसडीएम ने किया पुरा मुहल्ला सील
 नगर के नौका टोला अंबेडकरनगर वार्ड में अपने दल बल के साथ पहुंचे एसडीएम सदर रामकेश यादव ने वार्ड को सुभाष चौक, ईदगाह, रेलवे लाइन व महिला अस्पताल की ओर से पूरी तरह से सील करावा कर सेनेटाइजेशन का काम शुरू करा दिया। 
🔵 संक्रमित के संपर्क मे आये 9 लोगो को भेजा गया अस्पताल 
इस दौरान हाटस्पाट इलाके पहुंची जांच टीम ने महिला डाक्टर के संपर्क में आने वाले सभी नौ लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पातल भेज दिया है। इस दौरान नगर लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता, सभासद सोनू यादव, सतीश बाबू, रिजयाजुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here