🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के दनियाड़ी गांव के बदमाशों ने खाद दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए बिहार की ओर भाग निकले। बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। एसपी वीके मिश्र और एएसपी एपी सिंह ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इस दौरान घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण व पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई। ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस अफसर ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए थे।
तरयासुजान थाने के ही गांव मठिया श्रीराम निवासी 60 वर्षीय महेश्वर पांडेय की सिसवा बाजार में खाद व डीजल की दुकान है। शाम चार बजे दुकान बंद कर वह अपनी बाइक से तमकुहीराज गए थे। शाम लगभग साढ़े छह बजे वापस घर जा रहे थे। वह दनियाड़ी गांव के समीप पहुंचे थे तभी ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाश उनके सामने आ गए।
🔵बदमाशों ने सिर में मारी गोली
जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी, बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो खून से लथफथ शव देख अवाक रह गए। कुछ ही देर में हत्या की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। मृतक की शिनाख्त होते ही दनियाड़ी गांव से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही सीओ संदीप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में बिहार जाने वाले प्रमुख मार्गों के अलावा संपर्क मार्गों पर जगह-जगह वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी।
🔵एक साल पहले बेटे की गला रेतकर हुई थी हत्या
बताया जा रहा कि मृतक महेश्वर पांडेय के छोटे बेटे 30 वर्षीय कमलेश पांडेय की भी एक साल पूर्व गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। कमलेश का शव गांव से दूर गन्ने के खेत में मिला था। मामले में महेश्वर की तहरीर पर पुलिस ने नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा था। एसपी ने कहा कि प्राथमिक छानबीन में हत्या की वजह पुरानी रंजिश लग रही है। बदमाशाें की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
No comments:
Post a Comment