इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिग्रहित भूमि से मंदिर हटाने का विरोध, जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर माने ग्रामीण - Yugandhar Times

Breaking

Friday, June 5, 2020

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिग्रहित भूमि से मंदिर हटाने का विरोध, जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर माने ग्रामीण


🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
 कुशीनगर। कुशीनगर इंटरनेशलन एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही अड़चने कम होने का नाम नही ले रही है। बताया जाता है कि शासन ने एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि पर पहले से बने प्राथमिक व जूनियर विद्यालय सहित एक शिवमंदिर कै ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है।  बुधवार को मंदिर ध्वस्त कराने पहुचे उपजिलाधिकारी को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पडा। परिणाम स्वरूप प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। बताया जाता है कि  विरोध के बाद प्रशासन बैरंग वापस लौट गया।
गौरतलब है कि गुरुवार को  नागरिक व उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का कुशीनगर आने व एयरपोर्ट का निरीक्षण के प्रोटोकाल भी सामने आया। प्रशासन द्वारा अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई। गुरुवार को श्री नंदी के प्रोटोकाल में सांसद विजय दुबे, कुशीनगर विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी सहित जिले के आलाधिकारी निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर पहुँचे। किसी कारण बस श्री नंदी के न आने की सूचना के बाद जनप्रतिनिधि व अधिकारी विवादित शिवमंदिर स्थल पहुँचे। जहाँ ग्रामीणों से वार्ता की। लगभग एक घण्टे वार्ता के बाद विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए। 
बताते चले कि बुधवार को निर्माणाधीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिग्रहित जमींन में बने प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय व शिव मन्दिर के ध्वस्तीकरण के लिए आये एसडीएम देश दीपक सिंह को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। इसके बाद एसडीएम सिंह वापस लौट गए थे। पूरे प्रकरण की जानकारी मिलने/नागरिक व उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के कुशीनगर आगमन/एयरपोर्ट के निरीक्षण आदि को लेकर गुरुवार को पहुंचे कुशीनगर सांसद श्री दुबे, विधायक श्री मणि, जिलाधिकारी भूपेश एस चौधरी, एसपी विनोद कुमार मिश्र एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहाँ भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि एसडीएम मन्दिर में जूता पहन कर गए थे। एसडीएम के खिलाफ कड़ीं कार्यवाही की जाय। ग्रामीणों ने मांग कि पहले शिव, हनुमान मन्दिर विधि विधान से दूसरी जगह स्थापित किया जाय। सांसद श्री विजय दुबे व विधायक श्री मणि ने कहा कि प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के लिए धन आवंटित हो गया है। मन्दिर निर्माण के लिए भूमि चिन्हीहित कर लिया गया है, आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।उसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शान्त हुआ। 
इस दौरान एसडीएम देश दीपक सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिह, सभासद अशोक जायसवाल, पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रभूषण मिश्रा, रजनीश मिश्रा, मदन दुबे, मनोज, हियुवा के ओमप्रकाश वर्मा आदि सहित अधिकारी कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
🔴 क्या है मामला
निर्माणाधीन कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में स्थित शिव मंदिर को ध्वस्त करने पहुंचे एसडीएम कसया की बुधवार को दोपहर ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। घंटों हंगामे के बाद उन्हें मौके से लाव लश्कर सहित वापस लौटना पड़ा। प्रशासन के इस कदम से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गुरुवार को प्रकरण के निस्तारण के लिए सांसद, विधायक व डीएम ने मौके पर आने की बात पर ग्रामीण शांत हुए। मंदिर ध्वस्त करने के लिए कसया के एसडीएम देशदीपक सिंह जेसीबी, लोडर व मजदूरों को लेकर पहुंच गए। उनके साथ पुलिस फोर्स व राजस्व टीम भी थी। पुजारी दीपक का आरोप है कि एसडीएम मंदिर में जूता पहने ही घुस गए और अपने हाथ से ही त्रिशूल, दानपात्र वगैरह बाहर फेंकने लगे। पुजारी ने इसका विरोध किया और इसकी सूचना गांव में दी। मौके पर पूर्व प्रधान चंद्रभूषण मिश्रा,रत्नेश मिश्रा, मदन दूबे, पंडा बाबा, राहुल, मनोज आदि ग्रामीणों के साथ नगरपालिका सभासद अशोक जायसवाल पहुंच गए, तो पुजारी ने पूरी बात विस्तार से बताई। पुजारी की बात सुन ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एसडीएम के कार्य को अनुचित व गैर जिम्मेदाराना बताते हुए विरोध में नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख एसडीएम ने डीएम भूपेंद्र एस चौधरी से बात की तो उन्होंने कार्रवाई स्थगित कर दी। दूसरी ओर सभासद अशोक जायसवाल ने कहा ऐसे कैसे मंदिर हटेगा। विधि-विधान से मंदिर में शिवलिग की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। 
🔵 उड़ान पूर्व हटना है मंदिर
ब्रिटिशकालीन एयरपोर्ट का विस्तार बेलवा दुर्गा राय समेत नौ गांवों की कृषि व सार्वजनिक भूमि का अधिग्रहण कर किया गया है। इस भूमि में शिव मंदिर सहित स्कूल, ट्यूबेल आदि भी हैं। इस एयरपोर्ट से हवाई जहाजों की उड़ान शुरू होनी है। इसके पूर्व शासन ने मंदिर व स्कूल को परिसर से हटाए जाने का निर्देश दिया है और ध्वस्तीकरण के लिए बजट भी आवंटित कर दिया। इसी क्रम में एसडीएम मौके पर पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों से उनका विवाद हो गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here