🔵 राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौपा
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। विधानसभा के समक्ष युवा संगठन के आंदोलन पर किए गये लाठी चार्ज, कार्यकर्ता उत्पीड़न, महंगाई, भ्रष्टाचार समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को सपाईयों ने डीएम कार्यालय पहुंच खूब गर्जना की। साथ ही राज्यपाल को संबोधित अपनी मांगों का छह सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार पडरौना को सौंपा।
योगी सरकार के खिलाफ बोलते हुए सपा जिलाध्यक्ष मो. इलियास अंसारी ने कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के साथ बर्बरता के साथ व्यवहार किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण है बीते दिनों विधानसभा भवन के समक्ष शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे युवा संगठनों के नेताओं पर किया गया लाठी चार्ज, पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह पर समेत 50 लोगों पर झूठे मुकदमे, वही पेट्रोलियम पदार्थ, खाद्य आदि पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि से जनता त्रस्त है। सपा ने मन बना लिया है कि वह योगी सरकार की नीतियों का जमकर विरोध करेगी। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में सपाईयों ने कहा कि कानपुर राजकीय बालिका विद्यालय में यौन शोषण की सीबीआई जांच करायी जाए, बेतहाशा बिजली कटौती को तत्काल बंद किया जाए। अगर यह मांगे पूरी नही हुई तो सपा व्यापक आंदोलन करने को विवश होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, शंभू चौधरी, एनपी कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव, मधुरश्याम राय, त्रिभुवन जायसवाल, एके बादल, विजय यादव, विजय पांडेय, शैलेश यादव, बजरंगी यादव, देवेन्द्र यादव, जावेद, शाहजहां, रामप्रताप कुशवाहा, राजेन्द्र यादव, रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।
🔴 भाजपा सरकार के झूठ का पर्दाफास करेगी सपा: इलियास
सपा कार्यालय लोहिया भवन में रविवार को जिलाध्यक्ष मो. इलियास अंसारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा जारी किए गये आह्वान पंपलेट पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के केंद्र व प्रदेश की सरकारों के झूठ को सपा गांव_गांव, गली_गली जाकर पर्दाफास करेगी। यही वजह है कि आज के बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि विधानसभावार आंदोलन कर लोगों को भाजपा सरकार की कारगुजारियों से अवगत कराया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, शंभू चौधरी, एनपी कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव, मधुरश्याम राय, त्रिभुवन जायसवाल, एके बादल, विजय यादव, विजय पांडेय, शैलेश यादव, बजरंगी यादव, देवेन्द्र यादव, जावेद, शाहजहां, रामप्रताप कुशवाहा, राजेन्द्र यादव, रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment