🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। एक पखवाड़े पूर्व जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र मे बधाई मांग रही किन्नरो पर जानलेवा हमला करने वाले दुसरे गुट के किन्नरो के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर क्षेत्र के किन्नर समाज मे आक्रोश व्याप्त है। किन्नरो की गुरु गुड्डी किन्नर ने रामकोला व पडरौना कोतवाली पुलिस पर हमलावरो से घूस लेकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। और यह भी चेतावनी दी है कि न्याय नही मिलने पर पुरा किन्नर समाज पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगा।
मुख्यमंत्री को भेजे गये अपने शिकायत पत्र मे किन्नर गुरु गुड्डी ने रामकोला थानाध्यक्ष और पडरौना कोतवाल पर हमलावर किन्नरो से घूस लेकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे गुरु किन्नर सीमा मिश्रा द्वारा अपना उत्तराधिकारी घोषित कर कुशीनगर जनपद का सम्पूर्ण क्षेत्र से बधाई लेने का अधिकार मुझे वरासत किया है। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बलुचहा गांव निवासी गुड्डी किन्नर का कहना है कि 13 मई को वह अपने चेलो के साथ रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी गांव मे बधाई लेने गयी हुई थी इस दौरान पडरौना नगर की निवासी राजकुमारी किन्नर अपने अन्य साथी किन्नरो मुसा उर्फ अनिता, पूजा, सोनी, दीपा आदि के साथ (इसमे ज्यादातर नेपाली किन्नर शामिल है) पहुंचकर अवैध रूप से मेरे क्षेत्र मे अपना अधिकार जताते हुए हमारे किन्नर साथियो को लाठी-डंडा से मारने पीटने करने लगी। इसमे रामजीत किन्नर, चांदनी किन्नर, बेनी किन्नर, दामोदर तथा ढोलकिया मोहर बुरी तरह से जख्मी हो गया। गुड्डी किन्नर कहा कि हमलावरों ने उसके जख्मी किन्नर साथियो के सिर मुडवा दिये। गुड्डी ने कहा जिला अस्पताल मे अपने साथियो का उपचार कराने के बाद मेडिकल रिपोर्ट के साथ रामकोला थाने पर नामजद तहरीर दी है। लेकिन रामकोला पुलिस उन हमलावरों को गिरफ्तार करने के बजाय मुझे प्रताड़ित कर समझौता करने का दबाब बना रही है। गुड्डी किन्नर ने पडरौना कोतवाल पवन सिंह पर हमलावर किन्नरो से घूस लेने का आरोप लगाया है। सीएम को भेजे पत्र मे गुड्डी ने कहा कि घटना से पूर्व तीन बार पडरौना कोतवाल को पत्र देकर विरोधी किन्नर राजकुमारी द्वारा अवैध अधिकार जताने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी थी किन्तु कोतवाल पवन सिंह ने कोई कार्रवाई नही किया जिसके बाद यह घटना घटित हुई। गुड्डी ने कहा की घटना रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी गांव मे हुआ। हमारे साथियो को बुरी तरह से मारा पीटा गया। मेडिकल के साथ नामजद तहरीर हमने दिया। और पडरौना कोतवाल आधी रात को हमारे घर झापेमारी कर हम लोगो को भद्दी-भद्दी गाली देकर समझौता करने दबाब बना रहे है। किन्नर गुरु गुड्डी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजे गये अपने शिकायत पत्र मे कहा है कि न्याय नही मिलने की सूरत किन्नर समाज पडरौना कोतवाल पवन सिंह और रामकोला थानाध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए विवश होगा।
No comments:
Post a Comment