फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षक बर्खास्त - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, June 23, 2020

फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षक बर्खास्त


🔵युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
लखनऊ । फर्रुखाबाद जिले में प्राथमिक विद्यालय कटरा रहमत खां में तैनात उर्दू शिक्षक पवन कुमार की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट समकक्ष उर्दू की डिग्रियां एसटीएफ जांच में फर्जी पायी गयी । बीएसए लालजी यादव ने शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी है। बीईओ को शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और वर्ष 2016 से अभी तक जो वेतन लिया है, उसकी रिकवरी का आदेश दिया है। 
🔴 वर्ष 2016 मे हुई थी नियुक्ति 
लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र के मोहल्ला मुकारिम नगर निवासी पवन कुमार गुप्ता पुत्र संतोष कुमार ने हाईस्कूल समकक्ष अदीब वर्ष 1993 व इंटरमीडिएट समकक्ष अदीब ए माहिर की डिग्री के साथ अन्य डिग्रियां वर्ष 2016 में काउंसलिंग के दौरान लगाईं थीं। 18 जून 2016 नियुक्ति पत्र जारी हुआ। इस आधार पर 5 जुलाई 2019 को प्राथमिक विद्यालय कटरा रहमत खां कायमगंज में उर्दू शिक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। अभिलेख भी सत्यापित होकर आ गए और शिक्षक को वेतन मिलने लगा। शिक्षक के अभिलेख फर्जी होने की शिकायत शासन को भेजी गई। इसकी जांच एसटीएफ लखनऊ के एएसपी को दी गई। उन्होंने जामिया उर्दू अलीगढ़ में रजिस्ट्रार से अभिलेखों की जांच कराई। डिप्टी रजिस्ट्रार ने 14 मार्च को रिपोर्ट दी कि पवन कुमार गुप्ता के जो अभिलेख हैं वे उस रोल नंबर पर जारी ही नहीं हुए। रिपोर्ट आने पर बीएसए लालजी यादव ने शिक्षक का पक्ष सुनने के लिए नोटिस जारी किया और 19 मई को उपस्थित होने के आदेश दिए।
🔴 बीएसए ने सेवा समाप्त कर दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश 
शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर दो बार और नोटिस दिए गए। 19 जून को उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया गया। शिक्षक पवन कुमार गुप्ता उपस्थित नहीं हुए। बीएसए ने फर्जी अभिलेखों से नौकरी के आरोप में पवन कुमार को बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व दिए गए वेतन की रिकवरी करने को बीईओ कायमगंज को आदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here