🔵कसया थाना क्षेत्र के श्यामपुर चकदेईया गांव का मामला
🔵पीड़ित ने डीएम को पत्र सौंप लगाया न्याय की गुहार
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जिले के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर चकदेईया निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने गांव के ही दबंग प्रधान के खिलाफ आबादी की जमीन पर लगे विद्युत पोल से बार-बार तार काट देने एवं जान से मार देने की धमकी सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाया है। जबकि पीड़ित का कनेक्शन वैध तरीके से हुआ है।
बतादें कि उक्त गांव निवासी अमजद खान पुत्र अमरुद्दीन ने 10 जून 2020 को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जिक्र किया था कि ग्राम सभा के आबादी की जमीन पर विद्युत पोल विभाग द्वारा लगाया है। उक्त पोल से गांव के तमाम लोग विद्युत सप्लाई लिए है लेकिन मैं जब उक्त पोल से विद्युत सप्लाई के लिए केवल लगवाते है तो गांव के ही दबंग प्रधान छेदी सिंह व उसका भाई रविन्द्र सिंह द्वारा विद्युत तार काट दिया जाता है। ऐसा कई बार किया गया है। इस संबंध में मैने उपजिलाधिकारी कसया व थाने को सूचना दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। इतना ही नही दबंग प्रधान द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां दिया जा रहा है और जान से मारने की धमकी। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी शिकायत/जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा 10 जून को ही एसडीओ विद्युत कसया को मौके से जांचकर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया था लेकिन डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए एसडीओ विद्युत कसया ने मौके से जाना मुनासिब नही समझे जिससे आज पीड़ित का परिवार इस भीषण गर्मी में कई महीनों से अंधेरे में रहने को विवश है।
No comments:
Post a Comment