🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के पुलिस प्रशासन द्वारा षडयंत्र रचकर पत्रकारों को शिकार बनाये जाने को लेकर मो0 उमर अंसारी ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी उमर अंसारी ने आईजीआरएस पर दर्ज कराये गये अपने शिकायत मे लिखा है कि वह इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार है। बीते दिनों एक दैनिक अख़बार के जिला संवाददाता अखिलानंद राव द्वारा जनपद मे चले रहे अबैध शराब व पुलिस भष्टाचार से संबंधित तमाम खबरे प्रकाशित किया गया था। इससे क्षुब्ध होकर कुशीनगर पुलिस ने स्वयं व अपने कुछ लोगो से तहरीर दिलाकर पत्रकार अखिलानंद राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पत्रकार उमर अंसारी ने यह भी आरोप लगाया है कि 12 मई-2020 को कसया पुलिस ने अखिलानंद राव को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान ही कसया पुलिस ने श्री राव का एण्ड राइड मोबाइल अपने कब्जे मे लिया था। उमर ने आगे लिखा है कि जमानत कराकर लौटे श्री राव ने जब कसया पुलिस से अपना मोबाइल मांगा तो पुलिस ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया। पत्रकार अंसारी ने कहा है कि जब श्री राव का मोबाइल 12 मई से कसया पुलिस के कब्जे मे है तो फिर श्री राव के मोबाइल पर किसी व्यक्ति द्वारा की गयी वार्ता का आडियो कैसे और कौन वायरल कर रहा है? मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने वाले उमर अंसारी का कहना है कि
एक पत्रकार होने के नाते एक पत्रकार के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार दर्ज किए जा रहे मुकदमो के बारे मे जानकारी हासिल करने के लिए पत्रकार अखिलानंद से मेरी टेलीफोनिक वार्ता कई बार हुई थी। हम दोनों के बीच हुई वार्ता का आडियो या तो हमारे मोबाइल मे है, या फिर पत्रकार अखिलानंद के मोबाइल मे रिकॉर्ड है। ऐसे मे हमारे व पत्रकार राव के बीच हुई वार्ता का आडियो शोसल मीडिया पर वायरल करने वाला व्यक्ति कौन है। उमर ने कसया पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पत्रकार अखिलानंद राव के खिलाफ षडयंत्र रचकर कई मुकदमे दर्ज करके अपना शिकार बना चुकी है अब पुलिस श्री राव से जिन लोगो की वार्ता हुई है उनके मोबाइल से वार्ता का रिकार्डिंग निकालकर अपने खास लोगो से शोसल मीडिया पर वायरल कराकर मुकदमा दर्ज कर शिकार बना रही है। उमर ने यह भी आरोप लगाया है कि श्री राव के साथ हुई उसकी वार्ता का आडियो वायरल कराकर पुलिस उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का षड्यंत्र रच रही है। उमर ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने शिकायत पत्र मे पूरे प्रकरण की सीबीसीआईडी से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment