कुशीनगर कोरोना : सिपाही सहित मिले 9 पाजिटिव, आकंडा 105 - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, June 25, 2020

कुशीनगर कोरोना : सिपाही सहित मिले 9 पाजिटिव, आकंडा 105




🔴 नगर समेत पडरौना ब्लाक में चार, दुदही में तीन, कसया में एक, सेवरही में मिला एक
🔴 घोषित हाटस्पाटों में बढ़ती संख्या से प्रशासन के उड़े होश, कंटेनमेंट एरिया में बढ़ायी सख्ती

🔴युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
 कुशीनगर। लगातार बढ रहे कोरोना मरीजों की संख्या देख जनपदवासियों मे जहां दहशत का माहौल कायम है वही लोगो की सुरक्षा को लेकर जिला  जिला प्रशासन की चिंता बढती जा रही है। मजे कि बात यह है कि बुधवार को मिले अधिकांश मरीज हाटस्पाट क्षेत्रों से जुड़े हुए है। इनमें से एक सिपाही पुलिस लाइन का तो दूसरा नगर के सेंट्रल बैंक कंटेनमेंट एरिया का है। इसके कारण प्रशासन को होश उड़ गए है। यही कारण है कि इन हाटस्पाटों में जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या सैकडा की आकडा पार कर 105  हो गयी है। इनमें से एक्टिव केस 46 हैं जबकि तीन की मौत हो चुकी है। 
🔴 जिलाधिकारी ने की पुष्टि
बुधवार की सुबह आई रिपोर्ट में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने की प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर इलाकों को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है।डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि पडरौना नगर के सेंट्रल बैंक रोड और पुलिस लाइन में एक- एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा पडरौना क्षेत्र के गोपालपुर मोतीललहा में दो मरीज तथा शेष मरीज कसया क्षेत्र के जिगना, दुदही क्षेत्र के विशुनपुर दक्षिणपट्टी, दुदही और सेवरही क्षेत्र का नटौली शामिल हैं। 
🔴  डीएम ने की अपील
 डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाकर रहें और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक कार्य हो, तभी घर से बाहर निकलें, अन्यथा अपने को सुरक्षित रखते हुए घरो मे रहे। सुरक्षा और सतर्कता ही इस महामारी से बचाव है।
🔴 पूर्व र्व मे की गयी सीलबंद को किया मजबूत, दिया सख्त निर्देश
नगर के कंटेनमेंट क्षेत्र सेंट्रल बैंक रोड में बुधवार को एक और व्यक्ति की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद नगर पालिका परिषद के ईओ एएन सिंह व नगर लेखपाल योगेंन्द्र गुप्ता ने नपा कर्मियों के संग पहुंचकर बीते दिनो की गयी सीलबंदी को और मजबूत कराया और लोगों से अपील किया कि शासन द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे उसका पालन करें ताकि इस महामारी से बचाव हो सके।
🔴कोरोना पीड़ित के तीन परिजन भी संक्रमित, गांव सील
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयपुर दक्षिण पट्टी पोखरा टोला में गत 11 जून को ओमान से आए अशोक सिंह पुत्र गोरख सिंह 51 गत 20 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। प्रशासन ने उन्हें लक्ष्मीपुर लेवल वन कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के बाद संपर्क में आए परिजनों का थ्रोट स्वाब का नमूना जांच के लिए भेजा था। बुधवार को आई रिपोर्ट में अशोक के तीन परिजन क्रमशः भतीजी, भतीजा व भांजा की रिपोर्ट पाज़िटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। भांजा विशुनपुरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत दुदही के भेडिहारी टोला का निवासी बताया जाता है। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम तीनों संक्रमितों को अस्पताल ले गई जबकि एसएचओ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिसबल ने गांव को सील कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here