🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जिले में रविवार को देर शाम एक और कोरोना मरीज मिला। इस तरह अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है। इसमें 29 ठीक हो चुके है जबकि तीन की मौत हो चुकी है।
बताया जाता है कि 18 जून को मुंबई से ट्रेन से गोरखपुर लौटा था। अगले दिन जिला अस्पताल पहुंच कर जांच करायी। 20 जून को भोर में हालत बिगड़ने पर उसका सैंपल जांच के लिए गोरखपुर भेजा गया था। उसे भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को जंगल खिरकिया गांव को सील कर दिया गया। गांव के लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी है। सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मुंबई से जंगल खिरकिया निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति अपने भाई व बेटे के साथ ट्रेन से 18 जून को गोरखपुर पहुंचा। प्राइवेट गाड़ी रिजर्व कर गोरखपुर से गांव पहुंचा। उसी दिन जिला अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग हुई। अगले दिन 19 जून को उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो वह फिर जिला अस्पताल पहुंचा। सैंपल देने के बाद घर लौटा। 20 जून को भोर में रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी हालत खराब होने लगी तो स्वास्थ्य विभाग ने उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। रविवार को देर शाम को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन को सूचना दी गयी। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल बलराम कुशवाहा व चौकी इंचार्ज खिरकिया ने मौके पर पहुंच कर गांव के सभी रास्ते सील करा दिए। बताया गया कि गांव में जरूरत के सामान पहुंचाने को कुछ दुकानदारों को पास जारी किया जा रहा है।मरीज के साथ आए अन्य दोनों की भी सैंपलिंग करायी जा रही है। परिवार के अन्य लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया। संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने पहचान शुरू करा दी है। गांव के आस पास के गांवों में भी इसे लेकर हड़कंप है।
No comments:
Post a Comment