दो दिनो मे मिले 8 कोरोना पाजिटिव कुल संख्या हुई 66 - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, June 17, 2020

दो दिनो मे मिले 8 कोरोना पाजिटिव कुल संख्या हुई 66


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोमवार को तीन और मंगलवार को पांच कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 66 हो गई है जबकि 39 मामले सक्रिय है। प्रशासन सम्बंधित गांव पहुंचकर गांव को सील करने में जुट गया।
जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों से जहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सोमवार को तीन और कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन आनन-फानन में सम्बंधित गांवों को हाॅटस्पाट घोषित करते हूए गांव को सील कराने में जुट गया। आने-जाने वाले मार्गो को बांस बल्ली से बैरिकेटिंग कर पुर्णत आवागमन रोक दिया। सम्बंधित गांव में साफ सफाई के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनिटाइज कराया जा रहा है। मेडिकल कालेज से जो पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है उसमें पडरौना नगर के मालवीनगर, कप्तानगंज क्षेत्र के मुलकही बाजार व नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के खजुरिया गांव में कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक कुल 61 मरीज मिल चुके है जिसमे 34 मामले सक्रिय है, 25 इलाज के दौरान ठीक हुए जबकि दो लोगों की मौत हुई है। मुख्य चिकित्याधिकारी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि 498 लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग हुई जिसमें 114 लोगों का सैम्पल जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया है। वहीं 198 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है जबकि 408 लोगों की रिपोर्ट अभी आना है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 5 नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन आनन-फानन में सम्बंधित गांवों को हाॅटस्पाट घोषित करते हुए संमंधित गांव को सील कराने में जुट गया। आने-जाने वाले मार्गो को बांस बल्ली से बैरिकेटिंग कर पुर्णत आवागमन रोक दिया। सम्बंधित गांव में साफ सफाई के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनिटाइज कराया जा रहा है। मंगलवार को मेडिकल
कालेज से जो पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। उसमें अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक, तमकुही क्षेत्र के सिंदूरिया गांव निवासी 20 वर्षीय युवक, रामकोला क्षेत्र के नरायनपुर चरगहां निवासी 25 वर्षीय, हाटा क्षेत्र के सिंहपुर निवासी 50 वर्षीय बुजुर्ग व मोतीचक के सोनबरसा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक की कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 5 नए केस मिलने के बाद जिले में अब कुल 66 मरीजों की संख्या हो गई है। जिसमे 33 मामले सक्रिय है, 29 इलाज के दौरान ठीक हुए जबकि दो लोगों की मौत हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति मे बताया गया कि उक्त दिवस पर 506 लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग हुई। जिसमें 134 लोगों का सैम्पल जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया है। अब 471 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी है। वहीं मेडिकल कालेज गोरखुपर में 1, राजकीय आश्रम पद्यती विद्यालय एल-1 लक्ष्मीपुर में भर्ती कराये गये है। जबकि 1 मरीज का इलाज नोएडा गौतमबुद्वनगर में चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here