🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। पूरे विश्व को अपने चपेट मे लेने कोरोना वायरस का कहर जारी है। सोमवार के जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 7कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इनमें फाजिलनगर क्षेत्र के तरुवनवा गांव मे 3, दुदही के गौरी श्रीराम व लोहर पट्टी में एक-एक, कसया के कुड़वा दिलीपनगर में एक तथा हाटा क्षेत्र के धरमौली में एक की हुई पुष्टि। इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है।
🔴 दस दिन पूर्व बाहर से आये थे यह तीनो
जिले के फाजिलनगर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा तरुवनवा में तीन लोगों के कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है। बताया जाता है कि यह तीनों व्यक्ति 10 दिन पूर्व बाहर से आये थे। प्रशासन ने जहा गाँव को सील कर दिया वही गांव मे पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों संक्रमितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गयी।
ग्रामीणों की माने तो कोरोना संक्रमित प्रदीप रावत उम्र 25 वर्ष चेन्नई से 22 मई को अपने घर आया था, जबकि रामेश्वर गुप्ता उम्र 52 वर्ष व विशाल कुमार उम्र 36 वर्ष दोनों दिल्ली से 21 मई को आये थे। यह तीनो लोग गांव में ही कोरोन्टाइन थे जब इन लोगों को सर्दी बुखार हुआ तो 29 मई को इन तीनों लोगों का सैम्पल जाँच में भेजा गया। सोमवार को आयी जाँच रिपोर्ट मे तीनों लोग पॉजिटिव पाये गये। गाँव मे एक साथ तीन लोगो के पॉजिटिव रिपोर्ट आने से दहशत का माहौल बन गया है। इन लोगों के संपर्क में कौन कौन आया है यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
🔴 16 मई को आया था मुम्बई से
हाटा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 कालिका राव नगर में सोमवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुलिस प्रशासन ने वार्ड को सील करा दिया है। कहना न होगा कि 39 वर्षीय मदन प्रसाद 16 मई को मुम्बई से अपने गांव लौटा और प्राथमिक विद्यालय धर्मोली मे कोरेन्टाइन हो गया। 26 मई को घर लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद 29 मई को जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल मेडिकल कालेज गोरखपुर जांच के लिए भेजा था। सोमवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये तकरीबन 20 से अधिक लोगो की जानकारी जिला प्रशासन जुटाने मे लगा है।
🔴 गांव मे मचा हडकंप
विकास खंड ददही अंतर्गत ग्राम सभा लोहरपट्टी और गौरी श्रीराम में एक - एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से सोमवार को एक बार फिर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना आने के बाद स्वास्थ्य महकमे के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में तहसील प्रशासन स्थानीय पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ गांव मे पहुंचकर दोनों कोरोना संक्रमित गांवो को सील कर दिया है। दुदही में कोरोना पाजिटिव की अब कुल संख्या तीन हो गयी है ।सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया। पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचा वहीं डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ गांव में पहुंची और
🔴 होम क्वारंटीन के नाम घूम रहे थे गांव मे
ग्रामीणों की माने तो लोहरपट्टी निवासी हसमुद्दीन पुत्र हजरत उम्र 36 वर्ष व गौरी श्रीराम नौका टोला निवासी बलिराम पुत्र भगन बिंद को 24 एंव 27 मई को महाराष्ट्र से अपने घर लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों का सैम्पल लेने के बाद इन्हे होम क्वारंटीन कर दिया। लेकिन ये दोनो होम क्वारंटीन के नाम पर गांव मे घुमते रहे थे। स्वास्थ्य विभाग संभावना व्यक्त किया है कि इन लोगो के संपर्क में और लोग भी आए हैं जिनकी सूची बनाकर चिन्हित किया जा रहा है।
🔴 प्रभावित ग्रामसभाओं को किया गया सील
नये सात केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित ग्राम सभाओं का दौरा कर गांव को सील करा दिया। आने-जाने वाले मार्गो को बांस - बल्ली से बैरिकेटिंग कर पूर्णत: आवागमन रोक दिया। सम्बंधित गांव में साफ सफाई के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनिटाइज कराया गया।
🔴 डीएम बोले..
डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि इन सभी का नमूना 28 तारीख को जांच के लिए भेजा गया था। इसमें 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 24 हो गई। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग ठीक हो चुके हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है।
🔴 दो दिनो मे 13 मरीज
बेशक कुशीनगर जनपद मे कोरोना का कहर जारी है। नतीजतन रविवार को पडरौना, कसया, खड्डा व दुदही क्षेत्र मे छह कोरोना पाजिटिव पाये गये थे, जबकि सोमवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों मे कुल सात कोरोना संक्रमित पाये गये है। इसको लेकर आम जनमानस मे खौफ का माहौल कायम है।
No comments:
Post a Comment