🔵सम्बंधित गांवों को किया गया सील, पुलिसकर्मी के सम्पर्क में आये लोगों की तैयार की जा रही सूची
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जिले में कोविड 19 का संक्रमण अपने शबाब पर है। दिन-प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। गुरूवार की देर शाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों से एक सिपाही समेंत 6 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले है। इसे लेकर जिले में संक्रमितों की संख्या 114 हो गई है वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 48 तथा तीन की मौत भी हुई है।
शुक्रवार को मुख्या चिकित्साधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि मेडिकल कालेज गोरखपुर से जिन लोगों की पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है उसमें पडरौना क्षेत्र के बहोर छपरा, सिसवा मनिराज निवासी 23 वर्षीय युवक व पडरौना क्षेत्र के ही खिरकिया निवासी 44 वर्षीय महिला शामिल है। इसी प्रकार सेवरही ब्लाक क्षेत्र के तमकुहीरोड निवासी 34 वर्षीय युवक, कुबेरस्थान थाने में तैनात 30 वर्षीय सिपाही, कसया ब्लाक क्षेत्र के रामपुर निवासी 46 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति व रामकोला क्षेत्र के परोरहा निवासी 22 वर्षीय युवक की पुष्टि हुई है। प्रशासन सम्बंधित गांव को हाॅटस्पाट घोषित कर आने-जाने वाले मार्गो को सील कर करा दिया है वहीं कुबरेस्थान थाने में सम्पर्क में आये पुलिसकर्मियों की चिन्हित की जा रही है। सभी पाॅजिटिव मरीजों को एलवन अटैच्ड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं शुक्रवार को 216 लोगों की सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। अब कुल 449 लोगों की रिपोर्ट प्रतिक्षा में है।
No comments:
Post a Comment