🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। बीआरडी मेडिकल कालेज से जारी रिपोर्ट में जिले में तीन और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें अहिरौली बाज़ार थाना क्षेत्र के पिपरा बिचौरपुर में एक और पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बंधुछपरा में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने इन कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की है। प्रशासनिक स्तर से इन गांवों को कंटैनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया। इन मरीजों के सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से दोनों गांवों के लोग बीमारी के संक्रमण को लेकर दहशतजदा हैं। जब तक परदेशी नहीं आए थे, तब तक यह जनपद ग्रीन जोन में था।
यहां कोरोना का कोई केस नहीं था, लेकिन प्रवासी मजदूरों, खासकर मुंबई, दिल्ली से बड़ी तादाद में लोगों के आने के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। पहला पॉजीटिव केस पांच अप्रैल को 16 वर्षीय एक किशोरी के रूप में मिला था, जो कानपुर से अपने जीजा के साथ ट्रक से ढाढ़ा खुर्द गांव के बेलवनिया टोला में आई थी। उसके बाद तो संक्रमित मामलों की झड़ी लग गई। लगभग 36 दिनों में जिले में 57 केस मिल चुके हैँ।
🔴 एक रात मे मिले तीन संक्रमित
इनमें से सोमवार की देर रात तीन और संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट बीआरडी मेडिकल कॉलेज से पॉजीटिव आई। इनमें अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बिचौरपुर से एक तथा पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बंधूछपरा गांव के दो मरीज हैं। तीन संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से लोगों में इस बीमारी के संक्रमण का खतरा और भय बढ़ता जा रहा है। बंधूछपरा में 28 मई को भी दो कोरोना संक्रमित मिले थे, जिनमें एक का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज और दूसरे का राजकीय आश्रम पद्घति विद्यालय लक्ष्मीपुर में बने अटैच एल-1 हास्पीटल में चल रहा है।
दोनों के स्वस्थ होने पर 20 जून तक अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। इसलिए बंधूछपरा गांव अभी भी सील है। इस गांव से बाहर आने-जाने पर पूरी तरह मनाही है। दिल्ली से आया युवक मिला कोरोना संक्रमित, हड़कंप अहिरौली बाजार।
🔴 भयभीत है ग्रामीण
थाना क्षेत्र के पिपरा बिचौरपुर में दिल्ली से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला है। गांव के लोग संक्रमण फैलने की आशंका से भयभीत हैं। 52 वर्षीय इस व्यक्ति ने बताया कि 21 मई को दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बलरामपुर तक आया। वहां से रोडबेज बस से गोरखपुर और फिर महुअवा खुर्द तक आया।
महुअवा खुर्द से सीधे अपने घर पहुंचा। वहां गांव के विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में न जाकर घर पर रह रहा था। एक सप्ताह पूर्व उसे गले में तकलीफ के साथ बुखार और खांसी होने लगी। परिजन उसे पिकअप रिजर्व कर सुकरौली के देवतहां सीएचसी ले गए। उसकी स्थिति देखकर डॉक्टर ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया था। इलाज के दौरान ही कोरोना टेस्ट के लिए उसका सैंपल लिया गया था। सोमवार को दिन में उसे घर भेज दिया गया था। सोमवार की देर रात उसकी रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजीटिव निकला।
🔴 अटैच एल-1 हास्पिटल भेजा गया
मंगलवार को सुबह उसे पुनः एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अटैच एल-1 हास्पीटल भेज दिया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि दिल्ली में वह कई वर्षों से सिलाई का कार्य करता था। जब लॉकडाउन हुआ तो दिल्ली से अपने गांव लौटा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, सैनीटाइजर का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाकर रहने की सलाह दी।
🔴 एसडीएम बोले
एसडीएम हाटा प्रमोद तिवारी कोरोना संक्रमित मिले व्यक्ति के घर पर पहुंचे। उसके घर के चारों तरफ ढाई सौ मीटर की दूरी पर सील कर दिया गया। ताकि कोई आने-जाने न पाए। इस दौरान अहिरौली बाजार थाने के एसएसआई विवेकानंद यादव, कांस्टेबल रोहित सिंह, शशिकांत राय आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment