🔵सक्रिय मामले 45, सात हो चुके है ठीक, दो की हो चुकी है मौत
🔵 101 का भेजा गया सैम्पल, 336 की आनी है रिपोर्ट
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना के पाॅजिटिव केसे मिल रहे। शनिवार को एक साथ दस पाॅजिटिव केस मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासन ने गांव पहुंचकर गांव को सील कर दिया। जिले में कोरोना से संक्रमित कुल आंकड़े 54 हो गये है जिसमें 45 सक्रिय मामले है। शनिवार को 101 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। कुल 336 जांच रिपोर्ट अभी आनी है।
जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों से जहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दस पाॅजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन आनन-फानन में सम्बंधित गांवों को हाॅटस्पाट घोषित करते हूए गांव को सील कराने में जुट गया। आने-जाने वाले मार्गो को बांस बल्ली से बैरिकेटिंग कर पुर्णत आवागमन रोक दिया। सम्बंधित गांव में साफ सफाई के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनिटाइज कराया जा रहा है। शनिवार को मेडिकल कालेज से जो पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है उसमें दुदही विकास खंड के गौरी श्रीराम गांव में तीन केस, कुचिया मठिया फाजिलनगर में एक केस, मठिया माफी दुदही में एक, साखोपार कसया में एक, चाप दुदही में एक, दान्दोपुर पडरौना में एक, हसना मठिया जटहां बाजार विशुनपुरा में एक व कप्तानगंज के बरवाखास गांव में एक मरीज की पुष्टि हुई है। सभी को जिले में बनाये गये कोविड अस्पताल राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय एल-1 लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है। गम्भीर स्थिति देखते हुए 11 मरीजों को मेडिकल कालेज गोखपुर भर्ती कराया गया है। जबकि एल-1 में 32 भर्ती है। 36 गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment