जनपद मे कोरोना का कहर जारी.... फिर मिले सात पाजिटिव, संख्या हुई 36 - Yugandhar Times

Breaking

Friday, June 5, 2020

जनपद मे कोरोना का कहर जारी.... फिर मिले सात पाजिटिव, संख्या हुई 36



कोविड हास्पिटल एल-1 लक्ष्मीपुर में सभी को कराया गया भर्ती, सक्रिय 27 मामले

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। जिले में कोरोना  वायरस का कहर जारी है। नतीजतन जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों मे पिछले पांच दिनों से संक्रमितों की लगातार इजाफा है रहा है। गुरुवार को पांचवे दिन कोरोना पाजिटिव के सात नये केस सामने आये है।प्रतिदिन बढ रहे संक्रमितो को लेकर जनपदवासियों मे दहशत का माहौल कायम है। जिले मे अब तक कुल 36 लोग कोरोना के चपेट मे आ चुके है। इनमे से दो की मृत्यु हो चुकी है व 7 ठीक हो चुके है जबकि 27 मामले सक्रिय है।

🔴 प्रभावित गांव को जिला प्रशासन ने किया हाटस्पाट घोषित

जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या से जहां  प्रशासनिक अमले में भी खलबली मची हुई है। वही जिले मे हडकंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि गुरुवार को सात पाॅजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित गांवों को हाॅटस्पाट घोषित करते हूए सील करा दिया है। गांव मे आने-जाने वाले मार्गो को बांस-बल्ली से बैरिकेटिंग कर पुर्णत: आवागमन पर रोक लगा दिया है। सम्बंधित गांव में साफ सफाई के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनिटाइज कराया जा रहा है।

🔴 सभी संक्रमितों को भेजा गया कोविड हास्पिटल एल-1

गौरतलब है कि जनपद के रामकोला क्षेत्र के सिधावें गांव के निवासी ब्रह्मा उम्र 30, पटहेरवा क्षेत्र के महुअवा निवासी 27 वर्षीय जमालुद्दीन, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया से तेरह वर्षीय 13 और 11 वर्षीय
गुडिया , कृष्णा पडरौना क्षेत्र के बेतिया निवासी संतोष, महुअवा धनहा चम्पारण (बिहार) निवासी 73 वर्षीय विश्वनाथ राय व भलुआ धनहा चम्पारण निवासी 32 वर्षीय अभिनन्न्द राय को स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित की पुष्टि करते हुए इन सभी को कोविड हास्पिटल एल-1लक्ष्मीपुर भेजा है। 

🔴 सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी

चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभी तक 277 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने शेष हैं जबकि गुरूवार को 83 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।

🔴 बहनोई के घर रह रहा साला मिला कोरोना पाॅजिटिव

जिले फाजिलनगर विकास खण्ड क्षेत्र के गांव कुचिया पिपरा में अपनू बहनोई के घर पर रह रहा
साला कोरोना संक्रमित पाया गया है। 27 वर्षीय जमालुद्दीन की पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने गांव को हाटस्पाट घोषित कर सील कर दिया। बढ़ते संक्रमण को लेकर गांव व आसपास के ग्रामीण
भयभीत हैं। कहना न होगा कि इसी ब्लाक के गांव महुंअवा निवासी जमालुदीन बीते 30
मई को मुंबई से यहां आया था। और वह अपने बहनोई सैफुल्लाह मंसूरी के घर रह रहा था। यहीं से जिला अस्पताल जाकर उसने सैंपल देकर जांच कराया था। बुधवार की रात गोरखपुर मेडिकल कालेज द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में युवक को पाजिटिव बताया गया। इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सीएचसी अधीक्षक डा. एएन
ठाकुर व चैकी प्रभारी जयनारायण दूबे ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलाउदीन को साथ लेकर गुरूवार को गांव सील करा दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here