कुशीनगर। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों मे आतंक का पर्याय बन चुका कोरोना वायरस अब शहर मे भी दस्तक दे दिया है। मंगलवार को पडरौना नगर के सटे नोनिया पट्टी गांव विदेश से आये एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाया गया। वही जिले के अहिरौली बाजार व विशुनपुरा क्षेत्र के कोकिलपट्टी गांव मे एक-एक कोरोना संक्रमित पाये गये है। जिले मे अब कोरोना पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 27 पहुंच गयी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पडरौना नगर से सटे नोनिया पट्टी में एक व्यक्ति में कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि बशारत पुत्र सफीउल्लाह उम्र 27 वर्ष बीते 29 मई को विदेश से आया था। वह आने के बाद घर में ही क्वारन्टाइन हो गया। लेकिन सोमवार 1 जून को तबियत बिगड़ने पर जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा, जहां स्वास्थ्य विभाग ने बशारत का सैम्पल लेकर गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया। मंगलवार 2 जून को उक्त व्यक्ति की पाजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि की गयी। विदेश से आये इस युवक मे कोरोना पाजिटिव की जानकारी होते हुए शहर मे हडकंप मच गयग और प्रशासनिक अमला तुरंत हरकत मे आ गया। जिले के 3 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को सील करा दिया है।
इसी क्रम मे जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कोकिलपट्टी निवासी पारस पुत्र विक्रम उम्र 35 वर्ष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। कोकिलपट्टी के ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में और भी लोग बाहर से आये हैं जो कि संदिग्ध हैं और वो कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। गांव में आये लोगों की जांच कराने में स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है। तीसरा अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में मिला है। रवि चौधरी उम्र 24 वर्ष कुछ दिन पहले बाहर से आया था। मंगलवार को आए रिपोर्ट में रवि की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है। जिला प्रशासन ने इन तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय लक्ष्मीपुर भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment