🔴 सीओ कसया का गनर निकला कोरोना संक्रमित, सीओ नितेश प्रताप हुए होम क्वारंटीन
🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के अलग-अलग में शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में जिले के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें पुलिस लाइन में रहने वाले सीओ कसया का गनर भी शामिल है। पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। संक्रमितों को एलवन अटैच्ड अस्पताल लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है। इन मजीजों को लेकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हो गई है।
सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता के अनुसार शनिवार की रिपोर्ट में विजयपुर दक्षिण पट्टी में विदेश से लौटा 51 वर्षीय व्यक्ति, हाटा क्षेत्र के नरकटिया बाजार में एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से लौटे दो भाई, कसया क्षेत्र के भलुही मदारी पट्टी का एक युवक, फाजिलनगर क्षेत्र के महुअवा कारखाना में कोलकाता से आई युवती, हाटा क्षेत्र के डुमरी गांव के दो युवक, शाहपुर में विदेश से आया युवक, सिरसिया खोइया का एक बुजुर्ग और पुलिस लाइन का एक सिपाही शामिल है। यह सिपाही कसया सीओ का गनर है।
🔴 सीओ कसया हुए होम क्वारंटीन
मामले की जानकारी के बाद सीओ कसया नितेश प्रताप सिंह होम क्वारंटीन हो गए हैं। सिपाही के संपर्क में आए अन्य पुलिस कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को लक्ष्मीपुर के एलवन अटैच्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment