कुशीनगर मे फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले छह कोरोना पाजिटिव - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, May 31, 2020

कुशीनगर मे फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले छह कोरोना पाजिटिव



🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। जनपद मे कोरोना संक्रमितों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार की देर रात मेडिकल कालेज गोरखपुर से मिली छह लोगो के कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य महकमा मे जहां हडकंप मच गया वही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों मे पाये गये आधा दर्जन कोरोना संक्रमितों को लेकर ग्रामीणों मे दहशत का महौल बन गया है। जिले मे कुल मरीजों की संख्या अब 17 हो गयी है।
🔴 28 मई को भेजा गया था सैम्पल
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित पाये गये इन आधा दर्जन लोगो का सैम्पल 28 मई को गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया था। जाचोपरांत 30 मई को देर रात गोरखपुर मेडिकल कालेज से इन सभी क रिपोर्ट पाजिटिव आया।
🔴 पडरौना,कसया,खड्डा, दुदही क्षेत्र के है पाजिटिव
जनपद के पडरौना क्षेत्र के बंधू छपरा निवासी 25 वर्षीय पप्पू कुमार पुत्र छेदी व दांदोपुर निवासी हरि प्रसाद पुत्र पुरन उम्र 49 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दोनों व्यक्ति दिल्ली से निजी बस से लगभग 50 व्यक्तियों की टीम के साथ 28 मई को सुबह अपने गांव पहुंचकर जांच कराए थे। जांचोरांत संदिग्ध मिलने पर कोरोना जांच हेतु सैम्पल भेजा गया था जिनकी रिपोर्ट शनिवार की देर रात आई। जांच के दौरान पता चला है कि पप्पू कुमार अपने बहनोई पूर्णमाशी पुत्र इंद्र देव निवासी बंगालीपट्टी टोला टिकुलिया के बाइक से एवं हरि प्रसाद अपने लड़के पवन के बाइक से अपने-अपने घर पहुंचे थे। 29 मई को हरी प्रसाद ने पडरौना नगर के एक चिकित्सक के वहा अपना सुगर एवं ब्ल्डप्रेशर की जांच कराकर इलाज कराया था।
🔴 संपर्क मे आये लोगो का भेजा गया सैम्पल
 बंधु छपरा निवासी कोरोना संक्रमित पप्पू कुमार के संपर्क में आये 10 लोगों को तथ दांदोपुर निवासी हरि प्रसाद के संपर्क मे सात लोगो को आइसोलेट कर सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। प्रशासन द्वारा दोनों गांव में सफाई में साथ  सेनेटाइज किया जा रहा है।  इसके अलावा गांव मे आने जाने वाले मार्गो को सील कर दिया गया है। 
इसी क्रम मे खड्डा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी युवक की  कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के लगभग 15 घंटे बाद स्थानीय पुलिस ने सूझबूझ के साथ स्वास्थ्य विभाग की मदद से क़वारेन्टीन सेंटर भेज दिया है। उक्त गांव निवासी युवक अपने ससुर के साथ ही राजस्थान के राजकोट से चलकर गत 13 मई को अपने ससुराल बनपार पिपरा उर्फ पिपरा खुर्द पहुंचा था और अगले दिन सी एच सी खड्डा पहुंच थर्मल स्क्रीनिंग के बाद होम क़वारेन्टीन में रह रहा था कि बीते 26 मई को बुखार होने की स्थिति में पुनः सीएचसी खड्डा पहुँचा तो डॉक्टर ने उसे एम्बुलेंस से जांच हेतु सेवरही भेज दिया। वहां सेंपल लेने के बाद जिम्मेदारों ने पुनः होम क़वारेन्टीन के निर्देश के साथ घर भेज दिया। शनिवार शाम साइकिल से उक्त युवक पुनः अपने ससुराल पहुंच गया। रात्रि में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिलते ही ससुराल से लेकर उसके गांव तक इस बीमारी से दहसत फैल गया। थानाध्यक्ष हनुमानगंज के द्वारा उसके पिता से सम्पर्क किया गया। जिसकी सूचना पर वह आज अपने घर के लिए निकला। थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया द्वारा झांसा दे लोकेशन पता करने के बाद उसे सरगटिया के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास रोक एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु भेज दिया गया है। पॉजिटिव पाए गए इन छह लोगों में दुदही क्षेत्र के तिलकपट्टी गांव का 20 वर्षीय युवक के अलावा कसया क्षेत्र के एक 36 वर्षीय तथा एक 30 वर्षीय युवक शामिल हैं।
 🔴पांच को एल-1 में अटैच तो एक को मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती
जिले में कोरोना पॉजिटिव 6 केस मिलने के बाद पांच मरीजों को एल-1 फैसिलिटी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय लक्ष्मीपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। जबकि एक मरीज को मेडिकल कालेज गोरखपुर भर्ती कराया गया है। 
🔴 जिले मे कुल पॉजिटिव की संख्या 17
एक साथ छह लोगों के पॉजिटिव मिलने का बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है। इसमें से दो लोगों की मौत के बाद पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। अब तक पांच लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि चार लोग मेडिकल कालेज भेजे जा चुके हैं
🔴 प्रशासन नहीं दे रहा सूचना 
प्रशासन नहीं दे रहा सूचना कोरोना के संक्रमण को रोकने और लोगों में भय न फैले इसको लेकर शासन ने सही व त्वरित जानकारी मीडिया से साझा करने का निर्देश दे रखा है। लेकिन कुशीनगर का जिला प्रशासन इस मामले में भी मनमानी पर उतारू है। पॉजिटिव पाए गए लोगों की सूचना और उनसे संबंधित अन्य जानकारियों के लिए मीडियाकर्मियों को परेशान होना पड़ रहा है।
🔴 सीएमओ बोले
 सीएमओ डॉ एनपी गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों की सूची सम्बन्धित ब्लॉक की सीएचसी को भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here