कुशीनगर : 24 घंटे के अन्दर मिला दुसरा कोरोना संक्रमित - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, May 7, 2020

कुशीनगर : 24 घंटे के अन्दर मिला दुसरा कोरोना संक्रमित



🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज 
कुशीनगर। कोरोना महामारी की सुरक्षा के दृष्टिकोण से  ग्रीन जोन मे शामिल गोरखपुर मण्डल का इकलौता  जनपद कुशीनगर मे चौबीस घंटे के भीतर मिला दुसरा  कोरोना संक्रमित पाजिटिव मरीज। इसको लेकर पूरा जनपद जहा खौफजादा है वही प्रशासनिक अमला मे हडकंप मचा हुआ है। वजह यह है कि मंगलवार को जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के बेलवनिया गांव मे कोरोना संक्रमित एक युवती मिली ही थी कि दुसरा जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बबुआ तकिया गांव के 24 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। बुधवार को सीएम ने इसकी पुष्टि की मौके पर पहुंचे जिले के अधिकारियों ने  गांव को हाटस्पाट घोषित कर चारो तरफ से सील कर दिया।
🔴 एक सप्ताह पूर्व बंगाल से आया था युवक
जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बबुआ तकिया गांव के निवासी 24 वर्षीय अर्जुन बंगाल के कोलकाता से 29 अप्रैल को अपने गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि गांववालों ने उसे गांव के बाद एक पोल्‍ट्री फार्म के पास ही ठहराया था। घरवाले वहीं ले जाकर उसे भोजन दे देते थे। लेकिन इधर दो दिन से वह बुखार से पीड़ित था।
🔵 क्वारंटीन सेंटर मे था युवक
गांव के बाहर एक सुरक्षित स्थान पर रह रहे अर्जुन को लगातार बुखार होने पर गांववालों ने इसकी सूचना स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को  दी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने युवक को गांव से निकालकर सेवरही क्वारंटीन सेंटर पहुंचा, जहा  उस युवक नमूना गोरखपुर मेडिकल कालेज जांच के लिए भेजा गया था। 
🔵सीएमओ बोले- पहली रिपोर्ट संदिग्ध, दुसरी रिपोर्ट पाजिटिव आया
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस मरीज के सैम्पल को जांच के लिए 03 मई को भेजा गया था। पहली रिपोर्ट संदिग्ध थी तो दुबारा जांच हुई।आज सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।

🔵मंंगलवार काेे 16 साल की लड़की में पाया गया था संक्रमण  
कुशीनगर में पहला कोरोना पॉजिटिव मंगलवार को मिला था। उसके गांव के एक किलोमीटर के क्षेत्र को कल ही प्रशासन ने सीज करा दिया था।  कमिश्नर जयंत नार्लीकर और डीआईजी राजेश डी मोदक ने भी हाटा पहुंचकर केस की पूरी जानकारी ली थी और अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए थे। कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए चार लोगों के नमूना लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। 
🔵 पहली कोरोना संक्रमित 
कुशीनगर की पहली कोरोना पॉजिटिव 16 वर्षीय एक लड़की है। वह अपने बहनोई के साथ 28 अप्रैल को कानपुर से कुशीनगर में अपने घर आई थी। गांव पहुंचने के बाद उसे बुखार हुआ तो लोगों ने हाटा सीएचसी पर ले जाकर दिखाया। वहां से उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया और उसे सेवरही में क्वारंटीन कर दिया गया था। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
🔴 पुलिस कर रही ट्रक ड्राइवर के संर्पक मे आने वाले लोगो की तलाश
पुलिस ने लड़की के बहनोई (ट्रक ड्राइवर) और उसके सहायक को तलाश कर जांच के लिए जिला अस्‍पताल भेजा। वह पिछले एक सप्ताह में जिन-जिन स्‍थानों पर गया था और जो-जो लोग उसके सम्‍पर्क में आए थे सबकी तलाश की जा रही है। कुशीनगर की पहली कोरोना पॉजिटिव लड़की के पिता कानपुर में कांशीराम आवास में रहते हैं। वह वहां ठेले पर भूजा बेचते हैं। उनके भाई का भी पूरा परिवार वहीं अलग-अलग मकान में रहता है। चार महीने पहले वह अपनी पत्‍नी, छोटी बेटी और बेटे के साथ गांव आ गए थे। लड़की पढ़ाई के लिए कानपुर रूकी थी। दस दिन पहले वह बीमार हुई। इसके बाद लड़की के चाचा के परिवार ने उसे उसके बहनोई के साथ ट्रक से हाटा भेज दिया।
🔴 झासी से तिनफेडिया तक
लड़की का बहनोई ट्रक से गिट्टी लादकर झांसी से तमकुहीराज आ रहा था। वह ट्रक से लड़की को लेकर हाटा के पास तक आया और वहां से एक अन्‍य व्‍यक्ति के साथ उसे उसके घर भेज दिया। खुद गिट्टी लेकर तमकुहीराज चला गया। गिट्टी गिराने के बाद झांसी चला गया। दूसरी बार वह झांसी से तरयासुजान के लिए गिट्टी लेकर आया। इसके बाद वह एक बार और झांसी गया। तीसरी बार गिट्टी लेकर तरयासुजान आया था। तब तक लड़की के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला और पुलिस ने उसे तलाश कर जांच के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि पुलिस ने उसके ट्रक को तिनफेडिया चौकी के पास रोका और ड्राइवर व उसके क्लीनर  को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 
 🔵14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए 
28 अप्रैल को लड़की अपने घर पहुंची। दो दिन बाद गांववालों ने उसे देखा तो क्वारंटीन सेंटर भेजने की सलाह दी। दो मई को लड़की अपने  पिता के साथ हाटा सीएचसी पर गई थी। वहां थर्मल स्क्रीनिंग में शरीर का तापमान अधिक पाया गया। इसके बाद हाटा सीएचसी प्रभारी डॉ. एलबी यादव ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। इस बारे में सीएमओ को सूचना दी गई। सीएमओ के निर्देश पर लड़की के थ्रोट स्‍वॉब का नमूना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था। तब से वह सेवरही के क्‍वारंटीन सेंटर में थी। लड़की की पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। दूसरी बार नमूने लेकर फिर जांच को भेजे गए। दूसरी रिपोर्ट मंगलवार को आई जिसमें उसे पॉजिटिव पाया गया। लड़की को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here