प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने अपने घर की खिड़ियों से बजाया थाली,ताली और शंख - Yugandhar Times

Breaking

Monday, March 23, 2020

प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने अपने घर की खिड़ियों से बजाया थाली,ताली और शंख


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी, जिसका जनता ने दिल खोलकर समर्थन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने जनता से यह भी अपील की थी कि जो लोग कोरोना वायरस जैसी आपदा में काम कर रहे हैं, उनके समर्थन के लिए अपने घरों के बाहर खड़े होकर ताली और थाली बजाएं. लोगों ने इसका भी जमकर समर्थन किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों के लिए घंटा बजाकर आभार व्यक्त किया।
गाजियाबाद में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां लोग घरों के बाहर ताली, थाली और शंख बजाते नजर आए. बड़ी संख्या में लोग अपनी घरों की बालकनी में खड़े होकर ताली और थाली बजाते नजर आए. इनमें बच्चों ने लिया हिस्सा. लोगों के समर्थन का आलम यह रहा कि शंख, तालियों और थाली बजाने की आवाजे शाम 4.30 बजे के बाद से ही सुनाई देने लगी थी। 
बेशक। पूरे देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुहिम में दिल से साथ दिया और कोरोना से लड़ने में आम जनता सरकार का पूरा साथ दे रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घंटी बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार जताया. वहीं योगगुरु बाबा रामदेव ने ताली और घंटी बजाकर लोगों का आभार जताया. वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में पूरे परिवार के साथ अपनी घर की बालकनी में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ लड रहे डॉक्टर, नर्सेस, प्रशासन के अधिकारी, मीडियाकर्मियों के लिए ताली और घंटी बजाकर उनका धन्यवाद किया। 
🔵 जनता कर्फ्यू को मिले जबरदस्त समर्थन के बाद पीएम मोदी ने लोगों का जताया आभार
प्रधानमंत्री ने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू' में भागीदारी के लिये प्रोत्साहित करने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू को लेकर हर कोई अपनी-अपनी तरह से योगदान देने में जुटा है, लोगों का समर्थन जोरदार है और लोगों की सतर्कता एवं सावधानी से लाखों लोगों को मदद मिल सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहा "हममें से प्रत्येक कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में एक अत्‍यंत मूल्यवान सैनिक है और इस बारे में सतर्क एवं सजग रहने से लाखों अन्य लोगों की भी बहुमूल्‍य मदद की जा सकती है. सड़कें बेशक सूनी-सूनी नजर आ रही हैं, लेकिन ‘कोविड-19' से लड़ने का संकल्प हमारे मन-मस्तिष्‍क में पूरी तरह से भरा हुआ है प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जनता कर्फ्यू' में परिवार के साथ अच्छा समय बितायें, टेलीविजन और कुछ अच्छा भोजन लें. आप सभी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मूल्यवान सैनिक हैं. आपके सतर्क और सावधान रहने से लाखों लोगों के जीवन को मदद मिल सकती है। 
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने न केवल कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी आवश्‍यक जानकारियों का प्रचार-प्रसार करने, बल्कि उचित सावधानियां बरतने के लिए भी मीडिया बिरादरी की भी खूब प्रशंसा की है. उन्होंने आशा का संचार करने और सकारात्मकता का संदेश फैलाने के लिए भी मीडिया की सराहना की है. उन्होंने अपने ‘जनता कर्फ्यू' संदेश को फैलाने के लिए जानी-मानी हस्तियों की प्रशंसा की है।
🔴 पीएम ने की थी अपील
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ‘‘संयम और संकल्प'' का आह्वान करते हुए देशवासियों से रविवार को ‘जनता कर्फ्यू' का पालन करने को कहा था. उन्होंने टीवी पर प्रसारित करीब 30 मिनट के संबोधन में कोरोना वायरस के खतरे पर जोर देते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके उतना घर से काम करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि दुनिया ने इतना गंभीर संकट पहले कभी नहीं देखा।

🔴 प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में दिखा जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का व्यापक असर रविवार सुबह से ही उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी देखने को मिला। गंगा घाटों और गलियों से लेकर बाजारों तक चौतरफा सन्नाटा पसरा रहा। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में बंद रहे। इस बीच डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी शहर का भ्रमण कर रहे हैं। दोनों अधिकारियों ने बताया कि काशी की जनता अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री की अपील को गंभीरता के साथ आत्मसाध कर अपने-अपने घरों में है। पुलिस को कहा गया है कि यदि कोई दुकान खोले या सड़क पर अनावश्यक घूमे तो उसे समझा-बुझाकर घर भेज दें।
जनता कर्फ्यू को लेकर काशी की गलियों भी सन्नाटा पसरा हुआ है। गंगा घाट पर लोगों की भीड़ अब देखने को नहीं मिल रही है, जैसे पहले की तरह हुआ करती थी। बीएचयू गेट पर भी सन्नाटा पसरा है, जबकि यहां 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती थी।



🔴 घरों में कैद रहे लोग
जनता कर्फ्यू को लेकर पूरा गोरखपुर मंडल तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा देश आज जनता कर्फ्यू में हिस्सा ले रहा है। कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के जमसाडिया बाजार में सन्नटा पसरा है। कप्तानगंज में कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री के आज जनता कर्फ्यू के आह्वान के चलते हाईवे सुना पड़ा है। कुशीनगर में जनता कर्फ्यू को लेकर पूरे जिले में सन्नाटा पसरा है। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सड़क, बाजार में सन्नाटा है। 
जनता कर्फ्यू को लेकर पेट्रोल पंप बंद हैं। लोगों ने सुबह सात बजे से पहले ही खुद को घरों में कैद कर लिया है।
 🔴 घरों में कैद हुए लोग
जनता कर्फ्यू को लेकर पूरा गोरखपुर मंडल तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा देश  रविवार को जनता कर्फ्यू में हिस्सा ले रहा है। गोरखपुर मण्डल के कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीरनगर जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में के सडकों पर  सन्नटा पसरा रहा है। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सड़क, पेट्रोल पंप, बाजार पुरी तरह से बंद रहा है। कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोडने के लिए लोगों ने खुद को सुबह सात बजे से पहले ही घरों में कैद कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here