प्रभारी मंत्री ने सरकार के तीन साल की गिनाई उपलब्धियां , मीडिया के सवालो पर देखते है, दिखवाते है कहकर झाडा पल्ला - Yugandhar Times

Breaking

Friday, March 20, 2020

प्रभारी मंत्री ने सरकार के तीन साल की गिनाई उपलब्धियां , मीडिया के सवालो पर देखते है, दिखवाते है कहकर झाडा पल्ला


🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर। उ0प्र0 सरकार के तीन साल पूरा होने पर कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सरकार की उपलब्धिया गिनवाते  हुए कार्यो की खूब बखान की, वही मीडिया के हर सवाल को टालते रहे। प्रभारी मंत्री सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाने मे जितना उत्साहित दिखे ठीक इसके विपरीत मीडिया द्वारा पूछे गये हर सवाल को अनसुना कर कार्रवाई की जायेगी, देखते है, दिखवाते है की तकिया कलाम बोलते दिखे। 
बेशक। सरकार के तीन साल पूरा होने पर प्रदेशभर मे सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यो को जनमानस तक पहुचाने की गरज से सत्ता तंत्र के लोग मीडिया से मुखातिब होकर उपलब्धियां गिनाने मे जुटे है। इसी क्रम मे शुक्रवार प्रदेश के सहकारिता मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुल बिहारी वर्मा कुशीनगर के पत्रकारों से मुखातिब हुए।
निर्धारित समय पर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार मे पहुचे प्रभारी मंत्री श्री वर्मा उपस्थित पत्रकारों से औपचारिक परिचय प्राप्त करने के बाद सीधे उ0प्र0 सरकार द्वारा तीन वर्षों मे किये कार्यो की बखान करते हुए कहा कि भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान योजना, स्वच्छ भारत अभियान, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाओं के तहत सूबे की भाजपा सरकार एतिहासिक कार्य कर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा ने जनता से किए हुए हर वादा को पूरा किया है।
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत प्रदेश का चौमुखी विकास किया गया है। जनपद के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में प्रति व्यक्ति आय 42,267 थी, जो वर्तमान में बढ़कर 70,419 रुपये हो गई है। प्रदेश में 36 हजार करोड़ रुपये से 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का फसली ऋण माफ किया गया। 257 लाख की लागत से कड़ा में उत्सव वाटिका का निर्माण किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश मे 1 लाख 48  हजार गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। अब तक दो करोड़ 42 लाख की रकम से 2365 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। उज्जवला योजना के तहत उ0प्र0 सरकार ने 1 करोड़ 47 लाख निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रभारी मंत्री ने शिक्षा, पशु पालन, आपदा राहत, पर्यटन, कृषि आदि कार्यों में खर्च हुई रकम व कराए गए कार्य की जानकारी दी। 
🔴 मीडिया के हर सवाल पर एक जबाब - देखते है, दिखाते है, होगी कार्रवाई
सरकार के तीन साल की उपलब्धियां गिनाने मे प्रभारी मंत्री जितने उत्साहित थे ठीक इसके विपरीत मीडिया के सवालो को न सिर्फ अनसुना करते रहे बल्कि देखते है दिखाते है कहकर टालते रहे। आधे अधूरे शौचालय निर्माण के बावजूद पूरे जनपद को 2 अक्टूबर को ओडीएफ घोषित किए जाने के सवाल हो या आधे अधूरे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के निर्माण की बात हो या फिर एक जनपद एक उत्पाद के तहत बैंकों से लोन न मिलने के सवाल हो । प्रभारी मंत्री श्री वर्मा मीडिया के इन सभी सवालों पर दो शब्दों मे यह कहकर विराम लगा दिए कि देखते है, दिखवाते है।
🔴 अधिकारियों ने उपलब्ध नही कराया डाटा बुकलेट
मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि आयुष्मान योजना के तहत कुशीनगर जनपद मे किन- किन अस्पताल को चिन्हित किया गया है और किन किन अस्पतालों मे गोल्डन कार्ड के जरिए हुए इलाज किये जा रहे है । इस पर  प्रभारी मंत्री मुकुक बिहारी वर्मा इधर उधर देखते हुए बोले डाटा तो इस समय है नही, अगली बार देखकर बताते है। उसके बाद मीडिया ने जब कहा कि आयुष्मान योजना के तहत जनपद के किसी भी हास्पिटल पर गोल्डन कार्ड मान्य नही किया जा रहा है तो प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि यह कैसे हो सकता है दिखाता हू। ऐसे मे यह कहना लाजमी होगा कि प्रभारी मंत्री कागजी आकडों बदौलत विकास की गंगा बहाने मे भले ही सफल रहे हो किन्तु जमीनी हकीकत जस के तस है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here