राज्यपाल बोली- शिक्षक और युवाओ के सहभागिता से होगा अखण्ड भारत का निर्माण - Yugandhar Times

Breaking

Friday, January 24, 2020

राज्यपाल बोली- शिक्षक और युवाओ के सहभागिता से होगा अखण्ड भारत का निर्माण


🔴 अखिलानंद राव
कुशीनगर। भगवान बुद्ध को नमन करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि शिक्षक और युवाओ की सहभागिता से अखण्ड भारत का निर्माण होता है। उन्होने कहा कि शिक्षित होने के साथ- साथ संस्कारवान होना भी जरूरी है। क्योंकि संस्कार समाज के बदलाव का एक सशक्त माध्यम है जो युवाओं के बल पर सार्थक सिद्ध हो सकता है। इस लिए जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों को सस्कारी बनावे।
     उ0प्र0 की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को बुद्ध पीजी कॉलेज मे आयोजित "दीक्षांत समारोह" को संबोधित कर रही थी। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं मे शुमार आयुष्मान  भारत, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सब पढे, सब बढे, कन्या शुमंगला योजना आदि संचालित योजनाएं गरीबो के लिए वरदान साबित हो रही है। श्रीमती पटेल ने  सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने और पात्र व्यक्तियो को लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य है कि समाज का अन्तिम व्यक्ति लाभान्वित होकर खुद को समाज के मुख्य धारा से जोड सके।

🔴 शिक्षा और स्वास्थ्य 
 राज्यपाल /कुलाधिपति ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय व  विश्वविद्यालय बच्चों और छात्रों के हित को ध्यान मे रखकर आयोजन करे। विश्वविद्यालयो को रुटीन से अलग  हटकर सोचने की जरूरत है।
🔴 बाल विवाह व दहेज प्रथा का विरोध 
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने बाल विवाह और दहेज प्रथा का प्रतिरोध करने का आह्वान करते हुए कहा कि बाल विवाह पर रोक लगनी चाहिए। शिक्षा से ही बाल विवाह प्रथा को खत्म किया जा सकता है। राज्यपाल ने कहा आज गोल्ड मेडल वाले लोग शादी मे गोल्ड की मांग करते है। क्या हम इतने भी सक्षम नही है कि हम बिना दहेज लिए विवाह संपन्न कर सके। आज संकल्प ले कि अब किसी से विवाह मे पैसा नही मांगेगे। उन्होंने बेटियो से कहा कि दहेज मागने वालो को शादी के लिए माना करे।
🔴 30 को मिला गोल्ड मेडल 
दीक्षांत समारोह मे मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0गिरीश्वर मिश्र रहे। संचालन सीमा त्रिपाठी ने किया। प्राथमिक विद्यालय कुरमौटा के छात्र छात्राओं को कुलाधिपति ने उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। कला, विज्ञान, वाणिज्य व शिक्षा संकाय के पंजीकृत समेत कुल 30 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया।

🔴 मौजूद रहे
दीक्षांत समारोह मे क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे, कसया विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, खड्डा, फाजिलनगर विधायक के अलावा प्रशासनिक अमला मे जिलाधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, कसया ज्वॉइन मजिस्ट्रेट अभिषेक पाण्डेय, सहित समस्त उपजिलाधिकारी एंव छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 
🔴 छात्रों ने किया विरोध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बुद्ध पीजी कॉलेज मे आयोजित दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने विरोध कर रहे छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि कार्यक्रम के विरोध की सुगबुगाहट मिलते ही पुलिस सुबह ही महाविद्यालय के अध्यक्ष व महामंत्री को हिरासत मे लेकर कसया थाने पर नजरबंद कर दी थी। छात्र संघ के पदाधिकारियों के गिरफ्तारी के बाद छात्रों नेताओं ने कार्यक्रम के विरोध का कमान अपने हाथो मे ले लिया था। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय के कार्यक्रम मे महाविद्यालय के छात्रों को ही कार्यक्रम मे जाने की अनुमति नही दी गयी है जो महाविद्यालय प्रशासन की दोहरे चरित्र को दर्शा रहा है। छात्रों ने यह भी कहा का महाविद्यालय का हर कार्यक्रम छात्रों के पैसे से होता है फिर छात्रों के कार्यक्रम मे ही छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध क्यो ? आयुष तिवारी, सुधीर यादव, अर्पित पाण्डेय, अतुल सिंह, अंकित पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
🔴 भगवान बुद्ध का किया दर्शन
दीक्षांत समारोह के बाद महामहिम आनंदीबेन पटेल परिनिर्वाण स्थली के मुख्य मंदिर मे भगवान बुद्ध का दर्शन किया। उन्होंने कहा कि यहां जो शांति महसूस हो रही है, वह देश के किसी कोने में नहीं है। यहां आकर अपने आप को गौरवान्वित होने के साथ ही नई प्रेरणा का संचार हो रहा है।

🔴 आकांक्षा समिति की बैठक मे राज्यपाल ने दिशा-निर्देश 
उ0प्र0 की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की मौजूदगी मे कुशीनगर स्थित पथिक निवास मे अकांक्षा समिति की बैठक हुई। 
           बैठक मे महामहिम श्रीमती पटेल ने उपस्थित समिति के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में क्षय रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए प्रभावी कदम उठाये जाये साथ ही इस कार्य में सामाजिक संगठनो को भी शामिल किया जाये। इस दौरान समिति के अध्यक्ष ने जनपद में किये जा कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि क्षय रोग ग्रस्ति बच्चों को प्रत्येक सदस्यों द्वारा एक-एक  पीडित बच्चों को गोद लेने का निर्णय लिया गया है। ताकि उन पीडित बच्चों का समुचित इलाज कराकर पूर्ण रूप से स्वास्थ्य किया ज सके।  बैठक मे अकांक्षा समिति ने 9 बच्चों के इलाज हेतु गोद लिये जाने की घोषणा की। इ उ कडी मे अक्षय संस्थान एवं सरस्वती संस्थान ने भी  क्षय रोग से ग्रस्ति बच्चों के इलाज कराने की जिम्मेदारी लेने की बात कही। राज्यपाल ने जनपद मे क्षय रोग से पीड़ित कुल 36 चिन्हित बच्चों के सम्पूर्ण इलाज के लिए जिले के प्रत्येक अधिकारियों को एक-एक बच्चे गोद लेकर उपचार कराने का निर्देश दी।  उन्होंने " पढ़े कुशीनगर बढे़ कुशीनगर " के सम्बन्ध में भी अधिकारियों दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह के साथ अकांक्षा समिति के सदस्य प्रतिमा राय, रश्मि मिश्रा, ममता, मीनू जायसवाल सहित अन्य सगंठनों के सदस्य गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here