24 जनवरी आयोजित होगा उ0प्र0 दिवस, विभागों का लगेगा प्रदर्शनी - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, January 23, 2020

24 जनवरी आयोजित होगा उ0प्र0 दिवस, विभागों का लगेगा प्रदर्शनी


     🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
     कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि 24 जनवरी को उ0प्र0 दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि  कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित होने वाले "उत्तर प्रदेश दिवस समारोह" के अवसर भव्यता के साथ पंचायतीराज, शिक्षा, मनरेगा, प्रोबेशन विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण, पशु पालन विभाग, डूडा, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केन्द्र, श्रम विभाग, सूचना, भूमि संरक्षण, जल निगम, गन्ना विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कौशल विकास सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर सरकार की महात्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को दी जायेगी। 

      अपने कक्ष मे आयोजित बैठक मे अधिकारियों को जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री कुमार ने कहा कि विभिन्न विभागों के स्टाल एवं प्रदर्शनी का आयोजन करने के लिए  नोडल अधिकारी भी नामित किया जाएगा , 
         इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान , पीडी संजय कुमार पांडेय, उपायुक्त श्रम रोजगार पीपी त्रिपाठी, डीपीआरओ राघवेंद्र दिवेदी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
🔴 मोबाइल मे रहे मशगूल
 24 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार मे होने वाले "उ0प्र0 दिवस समारोह" को सफलता पूर्वक संपन्न कराने की गरज से गुरुवार को सीडीओ द्वारा आयोजित बैठक मे अधिकारी अपने अपने पर मशगूल रहे। बैठक ले रहे मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार खुद अपने मोबाइल को निहारते दिखे तो परियोजना निदेशक संजय कुमार पाण्डेय मोबाइल कान मे लगाकर बतियाने मे मशगूल रहे। जबकि कि डीपीआरओ राघवेंद्र दिवेदी कागजो मे उलझे हुए दिखाई दिये। ऐसे मे बैठक की सार्थकता कोरमपूर्ति कहना गलत नही होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here