रजिस्टार ने किया फर्जी संस्था को निरस्त - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, December 17, 2019

रजिस्टार ने किया फर्जी संस्था को निरस्त


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। फर्जी संस्था बनाकर मंदिर व मंदिर की संपत्ति हडपने वाले भू-माफियाओं की संस्था को रजिस्ट्रार ने फर्जी कगार देते हुए निरस्त कर दिया है। बावजूद इसके भूमाफियाओ द्वारा मंदिर पर  अवैध स्वामित्व पाने के लिए मंदिर के पुजारी को डराया धमकाया जा रहा हो। इधर मंदिर के पीठाधीश्वर ने कहा कि देर है अंधेर नही ऊपर वाले के लाठी मे आवाज नही होती है लेकिन चोट असरदार होती है।
गौरतलब है जनपद के रामकोला स्थित धर्मसमधा मंदिर व मंदिर की संपत्ति को हडपने के उद्देश्य से गाव के दबंग दुर्गा खरवार, राम प्रताप यादव, राजेश कुमार, चन्द्रिका खरवार, मुन्ना यादव, वेद प्रकाश शर्मा, नरेंद्र यादव, इन्द्रदेव प्रसाद आदि ने सोसायटी रजि0 एक्ट के तहत वर्ष 2017-2018 मे सहायक रजिस्ट्रार फम्स सोसाइटी तथा चिट्स गोरखपुर कार्यालय से प्राचीन दुर्गा मंदिर समिति धर्मसमधा रामकोला के नाम से फर्जी संस्था का पंजीकरण कराया था। इस पर मंदिर के पीठाधीश्वर लालमनी तिवारी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए क्षेत्रीय कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार गोरखपुर को शपथपत्र देकर फर्जी संस्था के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग की थी।
शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सहायक रजिस्ट्रार ने उपजिलाधिकारी कप्तानगंज के जांच आख्या का बिन्दूवार अवलोकन के बाद  दुर्गा खरवार(  जिनकी मृत्यु हो गयी है) चन्द्रिका खरवार, राम प्रताप यादव, राजेश कुमार, मुन्ना यादव, चन्द्रभान गौतम, विन्ध्वासनी गुप्ता आदि द्वारा फर्जी तरीके से बनायी गयी है संस्था प्राचीन दुर्गा मंदिर समिति का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। सहायक रजिस्ट्रार फम्स सोसाइटीज तथा चिट्स गोरखपुर ने अपने आदेश मे कहा है कि प्रस्तुत आपत्ति व उपजिलाधिकारी कप्तानगंज के रिपोर्ट  व तथ्यों आधार पर पाया सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की धारा - 12 (डी)(1) के अन्तर्गत संस्था प्राचीन दुर्गा मंदिर समिति ग्राम - धर्मसमधा पोस्ट रामकोला जनपद कुशीनगर का पंजीयन कूटरचित पाते हुए पंजीकरण संख्या 1794/2017-2018 दिनांक - 2212-2017 को वाद संख्या 1330/2018 के अधीन निरस्त किया जाता है।
🔴 भूमाफिया दे रहे है धमकी, पीठाधीश्वर ने लगायी सुरक्षा की गुहार
  फर्जी संस्था के निरस्त होने के बाद खार खाये विपक्षी दुर्गा खरवार के पुत्र उत्तम खरवार द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मंदिर के पीठाधीश्वर लालमनि को धमकाया जा रहा है। मंदिर के पीठाधीश्वर ने उच्च अधिकारियों से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

🔵धर्माचार्य बोले
विश्व हिन्दू महासंघ व पडरौना श्री चित्रगुप्त मंदिर के पीठाधीश्वर श्री अजयदास महाराज ने कहा कि देश मे जिन मंदिरों पर आय का साधन है वहा असमाजिक तत्वों व भूमाफियाओ की गिद्ध दृष्टि जमी हुई है। इन मंदिरों पर अवैध स्वामित्व बनाने के लिए भूमाफिया तरह तरह हथकडे अपना रहे है। सरकार को ऐसे असमाजिक तत्वों व भूमाफियाओ के खिलाफ कडी कार्रवाई करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here