👉🏿 पीड़ितो ने पुलिस पर दरवाजा तोड़ने एवं लूटपाट का भी लगाया अरोप
👉🏿 एसपी को प्रार्थना पत्र सौंप पीड़ितों ने लगायी न्याय की गुहार
👉🏿 बीते 5 दिसम्बर को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीपार उर्फ हरैया गांव में दो पक्षो में मारपीट का मामला
🌺 युगान्धर टाइम्स न्यूज सर्विस
कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र एक महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौप कर न्याय की गुहार लगायी है। पीडिता ने आरोप लगाया है कि कप्तानगंज पुलिस हिन्दू युवा वाहिनी के दबाब आकर एकपक्षीय कार्रवाई करते उसके परिवार को प्रताड़ित कर रही है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीपार उर्फ हरैया व गांव निवासिनी मैमून निशा पत्नी शहाबुद्दीन खान ने एसपी को सौंपे गये प्रार्थना पत्र मे कहा है कि बीते 5 दिसम्बर को बकरी बांधने के लिए मै अपने घर के सामने खुंटा गाड़ रही थी उसी समय गांव के ही श्याम बदन तिवारी पुत्र रघुवीर तिवारी, विपिन तिवारी पुत्र श्याम बदन तिवारी आकर भद्दी-भद्दी गाली देते हुये लाठी, डंडा व कुदाल लेकर ललकारते हुये हमें मारने पीटने लगे, हमको पीटते हुए देख मेरे पति और मेरा पुत्र बीच बचाव करने आये जिस पर कुदाल से प्रहार कर दिया गया और मौके से मेरा लड़का खून से लथपथ हो गया। यह नजारा गांव के कुछ लोग देख रहे थे। लेकिन दबंगों के भय से वह लोग भयभीत होकर बीच-बचाव करने नही आये। पीड़ि महिला ने यह भी आरोप लगायी है कि विपक्षीय दबंग किस्म के लोग है जिनके खिलाफ गांव के लोग मूंह खोलने से कतरा रहे है। घटना के दिन कप्तानगंज थाने में तहरीर दे दी थी लेकिन हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना के दबाव पर पुलिस प्रशासन एक तरफा कार्यवाही करते हुये हम लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित कर रही है जबकि हम पीडिताका तहरीर पहले से पड़ा हुआ है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा दरवाजा पर जाककर तोड़फोड़ एवं लूटपाट भी किया गया। पीड़िता का कहना है कि उक्त घटना को उपरोक्त लोग हिन्दू-मुस्लिम का रूप देना चाहते है। पीड़िता एसपी से गुहार लगायी है कि उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुये मुकदमा पंजिकृत कर कार्यवाही किया जाय।
इस सम्बंध में एसपी से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका फोन नाट स्वीचवल बता रहा था जबकि एडिशनल एसपी से पुछा गया तो उन्हाने कहा कि किसी भी प्रकार की तहरीर नही मिली है।
No comments:
Post a Comment