🔴 फैसले से पहले यूपी मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। अयोध्या मामले की सुनवाई पुरी होने के तेइस दिन बाद शनिवार को सुबह साढे दस बजे सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुनायेगी।
इससे पहले शुक्रवार को दिन में ही चीफ जस्टिस आफ इंडिया रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर कानून व्यवस्था पर बातचीत की। फैसला आने से पहले देश के सबसे चर्चित इस केस से जुड़े सभी पक्षों ने शांति की अपील की है। सभी का कहना है कि फैसला कुछ भी आए, इसे हार या जीत के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। देशभर में सुरक्षा बढ़ा गई है।
🔴 पांच जजों की बेंच सुनाएगी फैसला
राजनीतिक न्यायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील अयोध्या विवाद मामले में आज फैसला सुनायेगा. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की 5 सदस्यीय बेंच शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे फैसला सुनाएगी। बेंच ने 16 अक्ट्रबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी। पीठ ने छह अगस्त से लगातार 40 दिन इस मामले में सुनवाई की थी। सुनवाई के तेईस दिन बाद शनिवार को उच्चतम न्यायालय अपने सुरक्षित फैसले को सुनायेगी।
🔴 अयोध्या मामले पर योगी चेतावनी.........
🔵 सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से सुरक्षा व्यवस्था लेकर समीक्षा की जा रही है. सबसे ज्यादा सतर्कता उत्तर प्रदेश में बरती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी ने सूबे मे अमन-चैन और शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किये हैं। पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के आला अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी जिलो में 24 घंटे एक विशेष कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ और अयोध्या दोनों जगह पर एक एक हेलीकॉप्टर किसी भी इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए तैयार रखे जाएं।
🔵 सीएम योगी के 10 निर्देश
➡ सभी धार्मिक स्थालों की सुरक्षा की जाए।
➡ सभी महत्वपूर्ण धर्मगुरुओं को विश्वास में लिया जाए और उनसे अपील की जाए कि वे अपने समाज के लोगों को सौहार्द बनाये रखने को कहें।
➡ जिला स्तर पर मीडिया से बातचीत कर उनसे कहा जाए कि इससे जुड़ी खबर को सनसनी बनाने से परहेज़ करें।
➡ हर उस व्यक्ति से बात की जाए जिसकी समाज में हैसियत है। इनमें धर्म गुरु,वकील,छात्र नेता,व्यापारी और दूसरे लोग भी हो सकते हैं।
➡ फैसला आने पर न कोई जश्न मनाए और न ही कोई विरोध करे।
➡सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी की जाए ताकि कोई अफवाह और नफरत न फैला सके।
➡ सोशल मीडिया पर ऐसा करने वालों के खिलाफ फौरन एक्शन लिया जाए।
➡ पुलिस और प्रशासन के सारे सीनियर अफसर खुद मैदान में मौजूद रहें।
➡ पुलिस हर जगह फुट पेट्रोलिंग करती नज़र आए।
➡ फुटपाथ पर रहने वाले बेघरों को रेन बसेरों में शिफ्ट किया जाए और उनकी सुरक्षा की जाए।
🔵 दंगो से निपटने के लिये किया गया रिहर्सल
अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी है। राम जन्मभूमि मंदिर की तरफ जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वहां से सिर्फ़ पैदल जाने की इजाजत है।प्रदेश के सभी जनपदो मे दंगों से निपटने के लिये पुलिस लाइन मे शुक्रवार रिहर्सल किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रत्येक जिले में एक कंट्रोल रूम बनाने और लखनऊ और अयोध्या में दो हेलीकॉप्टर तैयार रखने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा टेंपरेरी जेलें बनाई गई हैं. जहा जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार लोगों को रखा जायेगा।
🔴 जिलों में धारा 144 लागू
अयोध्या में नाकेबंदी और सख़्त हो गई है. राम जन्मभूमि मंदिर जाने वाले सारे रास्ते आज गाड़ियों के लिए सील कर दिए गए। विवाद वाली जगह के चारों तरफ 67 एकड़ जमीन पहले से केन्द्र सरकार अपने कब्ज़े मे ले रखा है जिसकी निगेहवानी सेंट्रल फोर्स के कंधो पर हैं। उस तरफ जाने वाले रास्तों को गाड़ियों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके साथ पूरे अयोध्या में पुलिस जनता के बीच जाकर उन्हें समझाने और हिफ़ाज़त का भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है। अयोध्या सहित प्रदेश के सभी जनपदो मे धारा 144 लगा दी गयी है। चार अधिक लोगो को एक साथ घूमने की इजाजत नही है। कानून का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
🔵 मंदिरों पर बढा दी गयी है सिक्योरिटी
अयोध्या के सारे प्रमुख मंदिरों के आसपास बड़े पैमाने पर सिक्योरिटी लगा दी गई. जिन जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है उनमें राम जन्मभूमि कॉम्प्लेक्स, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन, मंदिर निर्माण कार्यशाला राम की पैड़ी, कारसेवक पुरम, सरयू घाट वगैरह शामिल हैं। लेकिन प्रशासन का कहना है की वहां सुरक्षा पूरी रहेगी लेकिन ज़िंदगी अपनी रफ़्तार से चलेगी. स्कूल, कॉलेज, बाजार सब खुलेंगे और कोई पाबंदी नहीं रहेगी। अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा, 'शादी-ब्याह का सीजन है. जैसा तय किया है वैसा ही रहेगा। कहीं कोई समस्या आती है तो हम तुरंत समन्वय स्थापित करेंगे। सबके पास हमारे नंबर बंटे हैं जो भी अप्रोच करेगा, उसकी समस्या का हम समाधान करेंगे। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि सारे कार्यक्रम सामन्य ढंग से चलते रहें। '
No comments:
Post a Comment