🔵 राजा राव
कुशीनगर। जनपद के हेतिमपुर मुजहना स्थित टोल प्लाजा के समीप बीते रविवार की रात बिहार से राजस्थान जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बावत बस मे सवार पाच यात्रियों की मौत हो गई जबकि डेढ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये है। मरने वाले सभी पांचो लोग महराजगंज जिले के बताये जा रहे है। हादसे के बाद पुलिस महानिरीक्षक, मण्डलायुक्त सहित कुशीनगर व देवरिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदत से सभी घायलों को हाटा व कसया सीएचसी पर भिजवाया जहा चिकित्सको ने प्रारम्भिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक जयपुर निवासी व ठेकेदार 30 वर्षीय मोनू रविवार की रात बिहार व महराजगंज के मजदूरों को सीतामढ़ी से बस पर सवार होकर जयपुर ले जा रहा था। बताया जाता है कि बस रात्रि तकरीबन नौ बजे पडोसी जनपद देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भुजौली-मुजहना गाव के समीप स्थित टोल प्लाजा के निकट पहुची थी कि अचानक ड्राइवर बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और अस्सी मजदूरों से भरी बस हाइवे से नीचे खेत मे पलट गई।
🔴 पुलिस और स्थानीय लोगो की मदत से घायलो को भेजा गया सीएचसी
घटना की सूचना मिलते ही देवरिया - कुशीनगर दोनो जनपदो के पुलिस मौके पर पहुची और स्थानीय लोगो की मदत से घायलो की कसया व हाटा सीएचसी भिजवाया। बताया जाता है कि कसया पहुचे आठ घायलो मे से तीन व हाटा भेजे गये आठ घायलो मे से दो की मौत हो गई। हाटा सीएचसी पर मृतको की पहचान सूरज,सुरेश निवासी सोहगीबरवा व कसया सीएचसी पर मरने वाले की शिनाख्त धीरज, गुड्डू और राजेश निवासी निचलौल जनपद महराजगंज के रुप मे की गई है, जबकि अन्य घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
🔵 यह घायल हुए है
हादसे में आरती देवी पत्नी संजीत राउत निवासी भौवा सीतामढ़ी, शंभू कुमार झा पुत्र पवन झा निवासी मधुबनी बिहार, संतोष सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी जयपुर राजस्थान, राजेश शर्मा पुत्र परमानंद निवासी सांगानेर जयपुर, स्मिता पुत्री अभिनंदन, शंकर पुत्र पवन झा निवासी मधुबनी बिहार समेत 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
🔴 अस्पताल में मची अफरातफरी
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार के साथ अफरा-तफरी का माहौल कायम होगया। चीख-पुकार सुन भुजौली गांव समेत आसपास के गांवों के लोग मौके पर इकट्ठा गए। लोगों की मदद से घायलों को कसया और हाटा सीएचसी भिजवाया गया। घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। कहना न होगा कि हेतिमपुर क्षेत्र कुशीनगर और देवरिया जनपद का सीमावर्ती क्षेत्र माना जाता है। हेतिमपुर का कुछ हिस्सा देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में आता है तो फोरलेन का आधा हिस्सा कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र का हिस्सा है। घटना के बाद मौके पर मची चीख पुकार सुनकर भुजौली, मुजहना, बतरौली और मिश्रौली गांव के लोग मौके पर जुट गए। एनएचआई पेट्रोलिंग प्रभारी मुहम्मद आरिफ की अगुवाई में कर्मियों ने एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भिजवाया।
🔴 लगा जाम
हेतिमपुर में हुए हादसे के बाद हाईवे पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम को छुड़ाने में पुलिस को घंटो मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक पुलिसकर्मी जाम में फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास करते रहे।
🔴 डीएम देवरिया ने यात्रियों को कराया सुविधा केंद्र पर शिफ्ट
घटना के बाद मौके पर पहुंचे देवरिया के जिलाधिकारी अमित किशोर ने बस के यात्रियों को टोल प्लाजा के सुविधा केंद्र पर शिफ्ट कराया। इस दौरान हेतिमपुर के प्रधान ने सभी यात्रियों के खाने पीने की इंतजाम कराया। सोमवार की सुबह सभी यात्रियों को उनके गंतव्य को भेजवाया गया।
🔴 सीएम योगी ने जताया दुःख
रविवार की रात सड़क दुर्घटना मे पांच लोगो की हुई मृत्यु पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गहरा दुःख जताता है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। योगी ने जिला प्रशासन को घायलो का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है।
No comments:
Post a Comment