इस ऐप से आपकी सिक्योरिटी को है खतरा, तुरंत करें डिलीट - Yugandhar Times

Breaking

Friday, November 1, 2019

इस ऐप से आपकी सिक्योरिटी को है खतरा, तुरंत करें डिलीट



Google Play Store पर कई ऐसी ऐप्स मौजूद हैं जो यूजर्स के लिए खतरा साबित हो सकती हैं। मालवेयर से प्रभावित ऐप्स की खबरें आई आती रहती हैं। इससे न सिर्फ आपकी निजी जानकारी को खतरा होता है बल्कि यूजर्स के पैसे पर भी इनकी नजर बनी रहती है। इसी क्रम में एक नई खबर सामने आई है जिसके मुताबिक, एक ऐसी कीबोर्ड ऐप Ai.type है जिसे Play Store से 40 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है। यह ऐप बिना यूजर्स की जानकारी के प्रीमियम डिजिटल कांटेंट को सब्सक्राइब कर लेती है और यूजर्स को इसका पैसा भरना पड़ता है। इस बात की जानकारी Upstream के रिसर्चर्स ने दी है।
Ai.type एक कस्टमाइजेबल ऑन-स्क्रीन कोबोर्ड ऐप है जिसे इजरायल फर्म ai.type LTD ने बनाया है। इसमें बताया गया है कि यह एक फ्री इमोजी कीबोर्ड ऐप है। Upstream के CEO Guy Krief ने कहा है कि यह ऐप फोन बैकग्रांउड में बिना यूजर की जानकारी के काम करती है। यह आपकी डिवाइस को हैकर्स द्वारा कंट्रोल कराती है जिससे आप एड फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं।
वैसे तो इस ऐप को Google Play Store से जून में डिलीट कर दिया गया था। लेकिन अब भी यह आप लाखों एंड्रॉइड डिवाइस पर उपलब्ध है। साथ ही यह थर्ड-पार्टी मार्केटप्लेस पर भी लिस्टेड है। Guy Krief ने कहा है कि अगर आपने इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया हुआ है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें। Upstream ने कहा है कि उसके Secure-D प्लेटफॉर्म ने करीब 14 मिलियन संदेहजनक ट्रांजेक्शन्स को डिटेक्ट कर ब्लॉक किया है। ये ट्रांजेक्शन्स 1,10,000 डिवाइसेज से ai.type कीबोर्ड ऐप द्वारा की जा रही थीं।
ऐप डाउनलोड करने से पहले करें चेक: एंड्रॉइड यूजर्स को अपनी सिक्योरिटी को लेकर ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। Guy Krief ने कहा है कि एंड्रॉइड यूजर्स केवल Google Play store से ही ऐप्स डाउनलोड करें। साथ ही किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके यूजर रिव्यू जरूर पढ़ें। साथ ही उस ऐप और डेवलपर के बारे में ऑनलाइन सर्च जरूर करें। इसके अलावा आपके फोन में एक्टिव और अपडेटेड एंटी-वायरस होना बेहद जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here