सात फेरे और निकाह के रस्म मे बधे 341 जोडे - Yugandhar Times

Breaking

Monday, November 18, 2019

सात फेरे और निकाह के रस्म मे बधे 341 जोडे



🔵 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे पुरोहितों ने पढा मंत्र, काजी ने पूछा कबूल है

🔴 संजय चाणक्य 
कुशीनगर। जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क मे गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। गंगा-यमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए एक ही पाण्डाल मे एक तरफ मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्म अदायगी के साथ सात जन्मों के सात फेरे पुरे किये गये वही दुसरी तरफ काजी ने मुस्लिम रीति-रिवाजों से कबूलनामे के साथ निकाह की रस्म अदा की गई। वर-वधु को आर्शीवाद देने उपस्थित हुए सांसद-विधायक सहित अधिकारियो ने नव दंपति की गृहस्थ जीवन की ढेर सारी शुभकामना व आर्शीवाद देकर विदा किया।
 समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच का नतीजा है कि गरीब परिवार की बेटियों की शादी भब्य समारोह मे करायी जा रही है। उन्होने सभी नव दंपतियों को शुभ कामना देते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री द्वारा गरीब, मजदूर एवं असहायों की पीड़ा को समझते हुए इस कल्याणकारी योजना का संचालन किया गया, जिसके माध्यम से सभी वर्ग के लोगों को एक साथ एक ही स्थान पर इतने भव्य कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया गया। सासद ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुखिया योगी द्वारा उठाये गए कदम की सराहना करते हुए आम जन से अपील किया कि सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।
        जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने इस अवसर अपने संबोधन में कहा कि सामुहिक विवाह कार्यक्रम आध्यात्मिक माहौल में  सम्पन्न कराया जा रहा है,विवाह के रूप में मनुष्य सुसंस्कृति होता है,जिससे कि नियम, ध्यान ,मर्यादाओं का पॉलन करते हुए गृहस्थ जीवन के पथ पर आगे बढता है। ,इसे वेदों व शास्त्रों में गंभीरता से लिया गया है, उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में शामिल है । जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कन्या शुमंगला योजना के सम्बंध में बताया कि बेटियों के लिए यह कल्याणकारी योजना है साथ ही समाज के लिए भी कल्याणकारी है, उन्होंने उपस्थित आम जन से अपेक्षा की गई कि नव दंपतियों का सभी सहयोग करेंगे, एवं इनके जीवन मे उतार चढ़ाव के दौरान सहायक बने। 
      राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम के माध्यम से सभी जोड़ो के वैवाहिक कार्यक्रम स कुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन जनपद में पहले भी हो चुका है, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पहले बेटियों को अभिशाप माना जाता था, परंतु मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटियों की सुरक्षा, तथा जिस घर मे  बेटियों की पूजा की जा रही है हो उस घर मे अभिशाप कैसे आ सकता है, उन्होंने कहा कि हर घर मे बेटी के प्रति सुरक्षा, सम्मान दिया जाना हम सभी की जिम्मेदारी है, मा0 मुख्यमंत्री जी का संकल्प उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है उसी के क्रम में ये पहल है,   उन्होंने सभी नव दंपतियों को सुखमय जीवन व जीवन में एकरूपता बनी रहे सहित आशीर्वाद वचन दिए।
      वैवाहिक कार्यक्रम पश्चात सभी जोड़ो को शपथ भी दिलाई गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता फाजिलनगर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा व संचालन मुजीबुल्लाह राही  किया गया।

 🔴  दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का किया गया श्रीगणेश 
समारोह का शुभारम्भ पूर्व निर्धारित समय पर बतौर  मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्वर सिंह, फाजिलनगर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विनय कुमार सहित सभी उपस्थित विशिष्ट जनो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
    🔵 6 हजार समारोह, 10 हजार का वैवाहिक समानो की खरीदारी पर करना है खर्च
सामुहिक विवाह योजना के तहत शासन ने प्रत्येक नव दम्पति जोडो को गृहस्थ जीवन को बेहतर ढंग से शुरू करने के लिए उन पर 51 हजार रुपये खर्च करने का प्रवाधान रखा है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इसमे 35 हजार रुपये की धनराशि विवाहोपरान्त बधु के मे भेजा जायेगा जबकि कि सोलह हजार रुपये मे से 6 हजार रुपये समारोह के आयोजन व दस हजार रुपये सामान पर खर्च करना है।

🔵 नव दम्पतियो को दिये गये 10 हजार के यह सामान
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रत्येक हिन्दू वर-बधूओ को एक जोडी पायल, एक जोडी चांदी की बिछिया, बर्तन, एक कुकर, टिन का छोटा बक्शा, दीवाल घडी, एक कढाई वाला साडी, एक चुनरी, (मुस्लिम कन्याओं के साडी और चुनरी के जगह पर एक शादी के लिए कढाई वाला सूट व दुपट्टा व एक प्रिन्टेड सूट कपडा डेली वियर) दुल्हा के लिए एक पैंट-शर्ट, भावर के लिए फेटा दिये गये। इसके अलावा 35 हजार रुपये लडकी के खाते मे दिये गये जब कि 6 हजार रुपये की धनराशि प्रत्येक जोडो से कार्यक्रम मे खर्च के नाम पर काट लिए गये।
🔴 कार्यक्रम के नाम काटे गये 20 लाख 46 हजार
गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क ऐतिहासिक वैवाहिक समारोह का साक्षी बना। यहा 341 जोडो का मुख्यमंत्री सामुहिक योजनान्तर्गत धार्मिक रिती-रिवाज़ से विवाह संपन्न कराया गया इसमे 51 जोडे मुस्लिम समाज के थे जिनका काजी ने कबूलनामे के बाद निकाह कराया। वैवाहिक कार्यक्रम पर व्यय के नाम पर प्रत्येक जोडे के 51 हजार रुपये मे से  6 हजार की धनराशि की कटौती की गई। इस तरह कार्यक्रम संपन्न कराने के नाम पर कुल 20 लाख 46 हजार रुपये इस समारोह के नाम पर इकट्ठा किया गया  जबकि कार्यक्रम मे किये गये व्यवस्था पर गौर करे तो 25 लैंथ टेन्ट, दो सौ कुर्सीया, तीन दर्जन सोफा, पांच सौ लोगो का सामान्य भोजन, लाउडस्पीकर के अलवा मुख्य अतिथियो के मिनरल वाटर की व्यवस्था की गयी थी। कुल खर्च को जोडा जाये तो पाच लाख का आकडा भी पार नही कर रहा है। ऐसे मे बाकी धनराशि कहा गया एक बडा सवाल है। 

🔴 उपस्थित रहे
       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार,अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, उप जिला जिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, कार्यक्रम के संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी टी0के0 सिंह, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी विशिष्ट जनो के साथ हजारो लोग साक्षी बने। इस दौरान सभी ने नवजोडो के यशस्वी जीवन की शुभकामना करते हुए आर्शीवाद देकर भावविहीन विदाई की।  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here