महराजगंज - HDFC बैंक मे दिनदहाड़े 13लाख की लूट - Yugandhar Times

Breaking

Friday, October 18, 2019

महराजगंज - HDFC बैंक मे दिनदहाड़े 13लाख की लूट


* युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
महराजगंज ।जनपद के फरेन्दा(आनन्दनगर) स्थित  एचडीएफसी बैंक में गुरुवार को दोपहर चार  बदमाशों ने असलहा लहराते हुए कैश काउंटर से 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई दुस्साहसिक वारदात के बाद जिले में हड़कंप मच गया। बैंक मे लगे सीसीटीवी कैमरा मे लूटेरो की करतूत कैद हो गई है। मौके पर पहुंचे एसपी रोहित सिंह सजावन ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया है।

घटना को ऐसे दिया अंजाम
गुरुवार को फरेंदा ब्रांच (आनन्दनगर) के एचडीएफसी बैंक पर दो बाइक से चार लोग पहुंचे। चारों के चेहरे पर मास्क लगे थे। सभी दो दो असलहा लिए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों जब बैंक के अंदर दाखिल हुए तो भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि चारो बदमाशों ने असलहा के बल पर बैंक मे मौजूद लोगो को अपने काबू में कर लिया। उसके बाद उनमे से एक बदमाश कैश काउंटर पर  पहुंचा और कैशियर पर असलहा तानते हुए सारे रुपये बटोर लिए। कैश काउंटर पर करीब पांच लाख रुपये थे। इसके बाद बदमाशों ने बैंक कर्मियों को धमकाकर चेस्ट खुलवाया। उसमें से 13 लाख रुपये निकाले। कुल 16 लाख रुपये रख बदमाश तेजी से भागने लगे  इसी जल्दबाजी में तीन लाख रुपये वहीं छूट गए। लुटेरे 13 लाख लेकर भागने में सफल रहे।
लुटेरों के भागते ही बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत मे आ गई और सभी प्रमुख रास्ते को बैरिकेडिंग कर वाहनो की संघन जांच शुरू कर दी। बदमाशों के सुराग के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे है लेकिन अभी तक फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि कर्मचारियों से बातचीत कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है। लूट में चार बदमाश शामिल थे। इसमें दो हेलमेट लगाए थे, जबकि दो ने चेहरा ढगा था। कैशियर ने 13 लाख रुपये लूट की बात कहीं है। छानबीन चल रही है। जबकि बैंक मैनेजर फैज आजमी ने कहा कि काउंटर में 16 लाख रुपये थे, इसमें तीन लाख रुपये बचे हैं।

तमंचा लहराते हुए घुसे बैंक में
आनंद नगर के सनिचरहिया ढाला के पास HDFC की शाखा है। बैंक मैनेजर फैज आजमी कर्मचारियों के साथ काम कर रहे थे। दोपहर 12.35 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश हेलमेट लगाकर बैंक पर पहुंचे, वहां मौजूद लोगों को तमंचे के बल पर रोका लिया। धक्का-मुक्की करते हुए लुटेरे सीधे कैश कांउटर पर मौजूद शिव ओझा के पास पीछे से पहुंचे और तमंचा सटाकर काउंटर में रखा 13 लाख रुपये लूट लिया। बैंक में मौजूद लोग समझ पाते इसके पहले बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here