विशेष न्यायालय का फैसला..... गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह को पांच साल की सजा - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, October 24, 2019

विशेष न्यायालय का फैसला..... गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह को पांच साल की सजा

मोहन मुंडेरा कांड....

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
      --------------------------------
कुशीनगर। सूबे सरकार मे गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष व जिले के रामकोला विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे अतुल सिंह को विशेष न्यायालय ने गुरुवार को पांच साल की सजा व दस हजार रुपये का अर्थ दण्ड की सजा सुनाई है। तेरह वर्ष पूर्व कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मोहन मुंडेरा गांव मे घटित घटना मे अतुल सिंह अभियुक्त थे।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को विशेष न्यायाधीश एडीजे चतुर्थ(एमपी एमएलए कोर्ट) विवेकानन्द शरण त्रिपाठी ने मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। सूत्रो के मुताबिक पूर्व विधायक व वर्तमान गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह तेरह वर्ष पूर्व जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मोहन मुंडेरा काण्ड मे धारा 147,148,323, 506,452 एंव153 ए के तहत अभियुक्त थे। इस घटना के दौरान अतुल सिंह पर  भड़काऊ भाषण देकर माहौल बगाडने का आरोप था।
🔴क्या है मामला
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण कुमार दूबे के अनुसार 25 नवम्बर - 2006 को कप्तानगंज थाना क्षेत्र मे आयोजित एक सहभोग कार्यक्रम के दौरान अतुल सिंह सहित 26 लोगों पर भड़काऊ भाषण देने, विधि विरुद्घ जमाव, धार्मिक उन्माद फैलाने, विशेष समुदाय के लोगों को उकसाकर मारपीट करने, जानमाल की घुड़की-धमकी देने समेत कई मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह मुकदमा मोहन मुंडेरा निवासी खैराती पुत्र तूफानी की तहरीर पर दर्ज हुआ था। इस मामले के विवेचना अधिकारी जय नारायण सिंह ने कोर्ट मे आरोप पत्र दाखिल किया था। अतुल सिंह के खिलाफ सुनवाई एडीजे चतुर्थ/विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही थी। बृहस्पतिवार को अतुल सिंह कोर्ट में हाजिर हुए। सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने अतुल सिंह को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा और 24 हजार रुपये अर्थदंड लगाते हुए फैसला सुनाया।

🔴 इन धाराओं मे हुई सजा
सहायक शासकीय अधिवक्ता के अनुसार, पूर्व विधायक को धारा 147 व 148 के मामले में दो-दो वर्ष की सजा व दो-दो हजार रुपये का जुर्माना तथा धारा 506 व 153ए के मामले में पांच-पांच वर्ष के कठोर कारावास व दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
🔴पुलिस कस्टडी मे भेजे गये जेल
गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक अतुल सिंह को सजा सुनाए जाने की जानकारी होते ही कोर्ट परिसर में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। देर शाम पुलिस ने न्यायालय परिसर मे ही पूर्व विधायक को कस्टडी मे लेते हुए देवरिया जिला कारागार भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here