⚫ युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। प्रबंधकीय विद्यालय मे नियुक्ति मे भारी अनियमितता किये जाने के आरोप मे शासन ने कुशीनगर के बीएसए अरुण कुमार एंव आगरा मे अबैध तरीके से बीएसए के पद पर बने रहे ओमकार सिंह को निलंबित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक रेणुका कुमार ने दोनो ही अधिकारियो को निलंबित कर इनके खिलाफ जाच के आदेश दिये है। इस दौरान निलंबित दोनो अधिकारियों को निदेशालय सम्बद्ध कर दिया गया है।
कहना न होगा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर अरुण कुमार के खिलाफ शासन स्तर पर शिकायत की गई थी कि इनके द्वारा प्रबंधकीय विद्यालयों मे की गई नियुक्तियों मे बीएसए द्वारा भारी अनियमितताए की गई है। बताया जाता है कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी कुशीनगर अनिल कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे अपर जिलाधिकारी व कोषाधिकारी की तीन सदस्यीय टीम गठित कर बीएसए के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जांच मे पाया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा प्रबंधकीय विद्यालयों मे की गई नियुक्तियों मे भारी अनियमितता बरती गई है। तथा नियुक्ति जैसे संवेदनशील प्रकरणों समस्त कार्यवाही दूषित मानसिकता के तहत की गई है। जांच मे यह पाया गया कि बीएसए अरुण कुमार मान्यता के लिए जाने वाले सिक्योरिटी ड्राफ्ट को भी सरकारी खाते मे जमा कराने मे हीलाहवाली की है। शासन ने प्रथम दृष्टया दोषी करार देते हुए इन्हे निलम्बित कर निदेशालय से संबद्ध कर दिया है।
🔴आगरा मे ओमकार सिंह बिना तैनाती ही बने रहे बीएसए
आगरा में बीएसए के पद पर बैठे ओमकार सिंह की तैनाती में बड़े पैमाने पर खेल हुआ है। ओमकार सिंह डायट फिरोजाबाद में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। 28 जून को उनका तबादला बीएसए आगरा के पद पर हुआ था। उन्होंने वहां चार्ज ले लिया। 5 जुलाई को शासन ने 28 जून के सभी तबादले अगले आदेश तक रोक दिए। इसके बाद भी ओमकार सिंह अपने पुराने पद पर जॉइन नहीं किये और बीएसए बने रहे। शासन को इसकी भनक तब लगी जब 20 अगस्त को आगरा के डीएम ने बीएसए के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा। इसमें बीएसए के तौर पर ओमकार सिंह का दस्तखत किया हुआ, दस्तावेज लगा था। इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है।
🔴जिलों में जूता-मोजा और स्कूल बैग की होगी जांच
कई जिलों में जूता-मोजा, बैग न बंटने या खराब क्वॉलिटी का वितरित होने की शिकायतों की शासन जांच कराएगा। अपर मुख्य सचिव बेसिक रेणुका कुमार ने सभी डीएम को निर्देश जारी कर कहा है कि मंडलीय उड़नदस्तों के जरिए इनकी जांच करवाई जाए। जहां खराब क्वॉलिटी के बैग व जूता-मोजा वितरित किए गए हैं, उन्हें रिप्लेस करवाया जाए। वितरण करने वाली संस्था अगर हीलाहवाली करे तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी करें। जिलों को 10 दिनों में इसकी रिपोर्ट डीजी स्कूल एजुकेशन को भेजने को कहा गया है।
No comments:
Post a Comment