🔴मौके पर दो सप्लायर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर भेजे गए जेल
🔴जीतू केसरी सहित तीन पर विष्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
🔵संजय चाणक्य
कुशीनगर। : नगर के नेहरू नगर वार्ड मे अवैध ढंग से भण्डारण किये गये जितू केसरी के दुकान व मकान से कोतवाली पुलिस ने बड़ी मात्रा में पटाखा बरामद किया है। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के बाद एसडीएम व सीओ सदर के नेतृत्व मे छापेमारी के दौरान कई गई। मौके पर दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है जबकि कारोबारी जितू पुत्र पन्ना लाल फरार है। कोतवाली पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद पटाखे के अवैध कारोबारी सहित दोनो सप्लायरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकडे गये दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।
क्या है मामला
प्रशासन को सूचना मिली थी कि पडरौना नगर के नेहरू नगर ( वाणी टोला) मे जितू केसरी के मकान व दुकान मे अवैध रुप से भारी मात्रा मे ज्वलनशील पटाखे का भण्डारण किया गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी रामकेश यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह मयफोर्स के साथ नेहरू नगर ( वाणी टोला) स्थित जितू केसरी के दूकान व गोदाम पर पहुँचे जहा पटाखो का जखिरा देख जांच-पड़ताल शुरू किया। पूछताछ के दौरान कारोबारी द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नही दिया गया। जांच मे यह भी पाया गया कि कारोबारी के पाम पटाखा बेचने व भण्डारण करने का कोई लाइसेन्स नही है। उसके बाद पुलिस ने प्लास्टिक के 39 बडी बोरी, 2 बंडल व 4 कार्टून अवैध पटाखा अपने कब्जे मे ले लिया जिसकी कीमत तकरीबन 20 लाख रूपये आकी गई है।
अतिज्वलनशील है बरामद पटाखे
बताया जाता है कि दीपावली त्योहार को देखते हुए अग्निशमन अधिकारी अपने दल-बल के साथ नगर में पटाखो की दूकानों की जांच पर निकले हुए थे जब उन्हे सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गये। इस दौरान पटाखो की गहनता से जांच-परख के बाद उन्होने बताया कि कारोबारी द्वारा अवैध रुप से भण्डारण किया गया पटाखे अत्यंत ही ज्वलनशील विस्फोटक है।
कारोबारी फरार, मौके पर दो गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान अवैध कारोबारी जीतू केसरी पुत्र पन्ना लाल केसरी फरार हो गया जबकि दूकान पर मौजूद आशीष पुत्र नरेश प्रसाद एंव आदित्य गिरि पुत्र परशुराम गिरि पुलिस के हत्थे चढ गये। पकडे गये दोनो आरोपी पटाखे की फुटकर विक्रेता व सप्लायर बताये जा रहे है। पुलिस ने अवैध कारोबारी जीतू सहित आशीष तथा आदित्य के खिलाफ अपराध संख्या-486/19 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया।
छापेमारी टीम
उपजिलाधिकारी रामकेश यादव व सीओ सदर नितेश प्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व मे की गई छापेमारी के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश राय, उपनिरीक्षक निरंजन राय, अग्निशमन अधिकारी इन्द्रजीत वर्मा सहित तमाम पुलिस के जवान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment