मामला मिड डे मील ....... नमक रोटी खिलाने का वीडियो शूट करने वाले पत्रकार समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, September 3, 2019

मामला मिड डे मील ....... नमक रोटी खिलाने का वीडियो शूट करने वाले पत्रकार समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज

युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
मिर्जापुर! बीते दिनो मिर्जापुर के एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड.डे मील में नमक के साथ रोटी खाते का वीडियो शूट करने वाले पत्रकार समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। डीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से सिऊर गांव निवासी पत्रकार पवन जायसवाल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल और एक अन्य के खिलाफ आइपीसी की धारा 186ए 193ए120 बी एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।
इन पर काम में बाधा डालने न्यायिक कार्य में मिथ्या साक्ष्य देने आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी करने का आरोप है। दरअसल मिर्ज़ापुर के स्कूल के वीडियो में बच्चों को स्कूल में नमक के साथ रोटियां खाते हुए वीडियो सामने आया था। इस मामले के सामने आने के बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने इसकी जांच करवाई। इसमें यह सच पाया गया। इसके बाद इस मामले में दो शिक्षकों को निलंबित कर बीएसए को नोटिस जारी किया गया था। राज्य सरकार की तरफ से की पुलिस को दी गई शिकायत में इस पूरे मामले को राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए रची गई साजिश का हिस्सा बताया गया है। इसमें यह भी कहा है कि गाम प्रधान के प्रतिनिधि को पत्रकार को स्कूल परिसर में बुलाने के स्थान पर सब्जियों की व्यवस्था करनी चाहिए थी।

क्या है मामला
मिर्जापुर के हिनौता के प्राइमरी स्कूल में बच्चे मिड डे मील ;दोपहर का भोजनद्ध में नमक के साथ रोटी खाते दिखाई दिए थेण् इस मामले को जिला मजिस्ट्रेट ;डीएमद्ध ने शिक्षक और सुपरवाइजर की लापरवाही बतायाण् उन्होंने कहा था कि मिड डे मील में लापरवाही बरतने के आरोप में शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गयाए वहीं सुपरवाइजर से इस मामले में जवाब मांगा गयाण् प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दे दिया थाण्
एक गिरफ्तार
मामले में पुलिस अधीक्षक अवधेश पांडेय ने बताया कि सीडीओ और अन्य द्वारा की गई जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया हैण् इसकी विवेचना थाना अहरौरा द्वारा की जा रही है दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है!

पत्रकार ने बनाया था वीडियो
दरअसल पत्रकार ने ही मिर्जापुर के सीयुर प्राइमरी स्कूल में बच्चों के नमक.रोटी खाते हुए वीडियो बनाया था। बाद में यह वीडियो वायरल हो गया थाण् जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट तलब की थी। इस मामले में स्कूल के शिक्षक व खंड शिक्षा अधिकारी समेत कई पर गाज गिरी थी लेकिन अब पुलिस की पत्रकार के खिलाफ की गई इस कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं। पिछले दिनों थाने में बारिश के पानी से हुए कीचड़ को बच्चों से साफ कराए जाने की तस्वीर भी सामने आई थी। इस मामले में भी फोटोग्रफर के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की गई
पत्रकार के खिलाफ को एडिटर्स गिल्ड ने बताया सरकार का क्रूर कदम
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने यूपी के मिर्जापुर के स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कड़ी निंदा की है एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार के खिलाफ की गई कार्रवाई को पत्रकारों के खिलाफ उठाया गया क्रूर कदम बताया है बता दें कि मिर्जापुर में स्थित एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नमक के साथ रोटी खिलाने का मामला सामने आया था! पत्रकार पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी तरीके और गलत मंशा से स्कूल में बच्चों के मिड-डे-मील का वीडियो बनाया और उनका साथ गांव के प्रधान ने भी दिया एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट शेखर गुप्ता, जनरल सेक्रटरी एके, भट्टाचार्य और ट्रेजरा शीला भट्ट ने एक लेटर जारी करके यूपी सरकार के इस कदम को निंदनीय और क्रूर बताया है साथ ही कहा कि लोकतांत्रिक समाज में निर्भीक पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है! पुलिस ने आईपीसी की धारा 186ए193ए120ए420 के तहत स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल और गांव के राजकुमार पाल पर साजिश करनेए गलत साक्ष्य बनाकर वीडियो वायरल करने और छवि खराब करने को लेकर मामला दर्ज किया है!


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here