262 सामुदायिक रेडियो मे रेडियो प्रज्ञा बना नम्बर 1 - Yugandhar Times

Breaking

Monday, September 9, 2019

262 सामुदायिक रेडियो मे रेडियो प्रज्ञा बना नम्बर 1

युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली / कुशीनगर। दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन मे कुशीनगर के रेड़ियो प्रज्ञा को " मास्टरमाइंड आफ द वीक " कार्यक्रम के बेहतरीन प्रस्तुतीकरण के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस सम्मान समारोह मे देशभर के 262 सामुदायिक रेडियो के संचालक तथा कार्यकर्ताओं के सहभागी मौजूदगी मे "रेड़ियो प्रज्ञा" ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर "रेड़ियो कार्यक्रम" के क्षेत्र मे कुशीनगर का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर हाल मे देशभर के कुल 262 सामुदायिक रेड़ियो के संचालक व कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।इस दौरान कार्यक्रम मे पधारे बतौर मुख्य अतिथि  केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कुशीनगर के "रेडियो प्रज्ञा"  द्वारा   प्रस्तुत कार्यक्रम "मास्टरमाइंड ऑफ द वीक" के लिए प्रथम पुरस्कार की घोषणा करते रेडियो प्रज्ञा के प्रबंध निदेशक परशुराम श्रीवास्तव को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जबकि महिलाओं के लिए प्रस्तुत कार्यक्रम "लेडीस फर्स्ट "के लिए रेडियो प्रज्ञा को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रेडियो प्रज्ञा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की |मंच पर सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अतुल खरे, संयुक्त सचिव श्रीमती टीसी कल्याणी एडिशनल सचिव अतुल कुमार तिवारी उपस्थित रहे | पुरस्कार प्राप्त करने के बाद प्रबंध निदेशक परशुराम श्रीवास्तव ने रेडियो प्रज्ञा की पूरी टीम को बधाई दी है| साथ ही साथ उन्होंने रेडियो प्रज्ञा के श्रोताओं को भी अपना आभार व्यक्त किया |श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे श्रोताओं ने हमें अथाह प्रेम दिया है ,जिसके बदौलत हम अच्छा से अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे है, परिणाम स्वरूप हमें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है |
Attachments area

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here