क्या आपको लगता है कि आप गणित में बहुत अच्छे हैं या मैथ्स के किसी भी ट्रिकी सवाल को झट से हल कर सकते हैं. अगर ऐसा है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक गणित के सवाल को आप भी ट्राई कर सकते हैं, जिसका हल निकालने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए हैं. दरअसल इस सवाल को पोस्ट करने वाले शख्स ने इसे em का नाम दिया है और सोशल मीडिया यूजर्स को इसे सॉल्व करने का चैलेंज दे डाला है. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस सवाल ने सनसनी मचा दी है.
क्या है सवाल
गणित के सवाल में ये पूछा गया था कि अगर 8 को 2 से भाग दें और छोटे ब्रैकेट के अंदर 2 प्लस 2 हो तो उत्तर क्या होगा. यानी 8 ÷ 2 ( 2+2) =? का जवाब क्या होगा.
क्या है जवाब
8 ÷ 2 ( 2+2) =? इस सवाल को हल करने वाले जहां कुछ लोगों ने इसका उत्तर 1 दिया, वहीं कुछ ने 16 बताया. हमने गणित के शिक्षक से इसका जवाब मांगा तो उन्होंने Bodmas के नियम का इस्तेमाल कर जवाब 16 बताया है. वहीं एक दूसरे एक्सपर्ट ने PEMDAS लगाकर इसका जवाब 1 बताया है.
दरअसल दोनों ही जवाब सही हैं. सवाल का जवाब क्या होगा वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप BODMAS या PEMDAS में कौन सी विधि का इस्तेमाल करते हैं.
यदि आप BODMAS का इस्तेमाल करते हैं तो (ब्रैकेट, ऑर्डर, डिविजन, मल्टीप्लाई, एडिशन (जोड़) और सब्सट्रैक्शन (घटाव) ) के जरिए आपको जवाब 16 आएगा. वहीं अगर आप PEMDAS विधि का उपयोग करते हैं तो आपका जवाब 1 होगा.
क्या है सवाल
गणित के सवाल में ये पूछा गया था कि अगर 8 को 2 से भाग दें और छोटे ब्रैकेट के अंदर 2 प्लस 2 हो तो उत्तर क्या होगा. यानी 8 ÷ 2 ( 2+2) =? का जवाब क्या होगा.
क्या है जवाब
8 ÷ 2 ( 2+2) =? इस सवाल को हल करने वाले जहां कुछ लोगों ने इसका उत्तर 1 दिया, वहीं कुछ ने 16 बताया. हमने गणित के शिक्षक से इसका जवाब मांगा तो उन्होंने Bodmas के नियम का इस्तेमाल कर जवाब 16 बताया है. वहीं एक दूसरे एक्सपर्ट ने PEMDAS लगाकर इसका जवाब 1 बताया है.
दरअसल दोनों ही जवाब सही हैं. सवाल का जवाब क्या होगा वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप BODMAS या PEMDAS में कौन सी विधि का इस्तेमाल करते हैं.
यदि आप BODMAS का इस्तेमाल करते हैं तो (ब्रैकेट, ऑर्डर, डिविजन, मल्टीप्लाई, एडिशन (जोड़) और सब्सट्रैक्शन (घटाव) ) के जरिए आपको जवाब 16 आएगा. वहीं अगर आप PEMDAS विधि का उपयोग करते हैं तो आपका जवाब 1 होगा.
No comments:
Post a Comment