पीएम मोदी का फोकस जल संकट जनसंख्या विस्फोट न्यू इंडिया के मिशन पर रहा लेकिन इस बीच उन्होंने बड़ा ऐलान किया और तीनों सेना के बीच तालमेल बैठाने लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद का ऐलान किया। सेना के इतिहास में ये पद पहली बार बना है प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर कोई गर्व से कह सकता है कि एक देश एक संविधान हम सरदार पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को आगे ले जा रहे हैं । हमने एक देश एक टैक्स का सपना पूरा किया ऊर्जा के क्षेत्र में एक देश एक ग्रिड को आगे बढ़ाया अब जरूरत है कि देश में एक साथ चुनाव की भी चर्चा होनी चाहिए।
युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
दिल्ली।73वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सुबह लालकिले पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों की पृष्ठभूमि में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से लगातार छठी बार देश को संबोधित कर रहे हैं। भारी जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग की सत्ता में वापसी के बाद प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह पहला संबोधन है। अपने भाषण में पीएम मोदी का फोकस जल संकट जनसंख्या विस्फोट न्यू इंडिया के मिशन पर रहा, लेकिन इस बीच उन्होंने बड़ा ऐलान किया और तीनों सेना के बीच तालमेल बैठाने लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद का ऐलान किया। सेना के इतिहास में ये पद पहली बार बना है
प्रधानमंत्री ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह पॉलीथीन का इस्तेमाल ना करें । उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से प्लास्टिक रोकने के काम को आगे बढ़ाना होगा साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने देशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए नारा दिया लकी कल के लिए लोकल उन्होंने डिजिटल पेमेंट का हां और नकद को ना करने की अपील की! प्रधानमंत्री ने इस लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप दुनिया घूमने जाते हैं लेकिन अब तय करें कि 2022 से पहले अपने देश की 15 टूरिस्ट जगह पर जाएंगे आप जब अपने देश में घूमेंगे तो दुनिया को खूबसूरती बता पाएंगे साथ ही साथ उन्होंने किसानों से भी केमिकल फर्टिलाइज़र को कम इस्तेमाल करने की अपील की
बदल रहा है देश का मिजाज
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश की सोच बदल गई है पहले जो व्यक्ति बस अड्डे की मांग करता था आज वह पूछता है कि साहब हवाई अड्डा कब आएगा पहले गांव में पक्की सड़क की मांग होती थी और आज लोग पूछते हैं कि सड़क फोर लेन बनेगी या 6 लेन उन्होंने कहा कि देश का मिजाज बदल रहा है!
जनसंख्या विस्फोट पर मोदी ने किया प्रहार
पीएम ने कहा कि जिस तरह लोगों ने स्वच्छता के लिए अभियान चलाया अब समय आ गया है कि पानी को बचाने के लिए भी कुछ ऐसा ही किया जाएण् पानी को बचाने के लिए हमें 4 गुना रफ्तार से काम करना होगा पीएम ने इस दौरान बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई उन्होंने कहा कि हमें इस विषय को लेकर आने वाली पीढ़ि के लिए सोचना होगा सीमित परिवार से ना सिर्फ खुद का बल्कि देश का भी भला होने वाला है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग इस विषय पर आगे कदम बढ़ा चुके हैं और सीमित परिवार के फायदे को लोगों को समझा रहे हैं उन्हें आज सम्मानित करने की जरूरत है छोटा परिवार रखने वाले देशभक्त की तरह हैं घर में किसी भी बच्चे के आने से पहले सोचें कि क्या हम उसके लिए तैयार हैं उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम तैयार हैं
भ्रष्टाचार को दूर करना होगा
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हम आजादी के 75 साल मनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं उन्होंने कहा कि व्यवस्था में बदलाव होना जरूरी है और ये भ्रष्टाचार से मुक्त होनी चाहिए हमारे इस मिशन में जो रुकावट बन रहे थे हमने उनकी छुट्टी कर दी आपका रास्ता अलग है देश में भाई-.भतीजावाद एक दीमक की तरह है इस बीमारी को जड से खत्म करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि धीरे.धीरे सरकारें लोगों के जीवन से बाहर निकले और लोग आजादी से अपने आप को आगे बढ़ा सकें किसी पर भी सरकार का दबाव नहीं होना चाहिए लेकिन मुसीबत के वक्त में सरकार को हमेशा लोगों के साथ खड़े होना चाहिए। हमारी सरकार ने रोजाना एक कानून को खत्म किया है ताकि लोगों पर से बोझ कम हो सके इस सरकार ने अपने दस सप्ताह में 60 कानूनों को खत्म किया है।
आतंक को एक्सपोर्ट करने वालों को भारत करेगा बेनकाब
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के किसी ना किसी हिस्से में कुछ हो रहा है भारत ऐसे में मूकदर्शक नहीं बना रहेगा उन्होंने ऐलान किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत अपनी लड़ाई जारी रखेगा आतंकवाद को एक्सपोर्ट करने वालों को बेनकाब करने का वक्त आ गया है कुछ लोगों ने भारत के साथ-.साथ श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भी आतंकवाद फैला रखा है!
तीनों सेनाओं का सेनापति होगा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से बड़ा ऐलान किया है उन्होने कहा कि तीनों सेनाओं में तालमेल को बढ़ाने के लिए अब उनका एक सेनापति बनाया जाएगा जिसे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कहा जाएगा। सेना के इतिहास में ये पद पहली बार बनाया गया है उन्होंने कहा कि अब तीनों सेनाए एक साथ चलेगी।
अनुच्छेद 370 पर बोले पीएम-जो काम 70 साल में नहीं हुआ वो 70 दिन में कर दिया हमारी सरकार ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम समस्या को टालते भी नहीं हैं और समस्या को पालते भी नहीं हैं जो काम 70 साल में नहीं हुआ वो हमारी सरकार ने सत्तर दिन में कर दिया। संसद के दोनों सदनों ने दो तिहाई बहुमत से इस पर फैसला लिया। उन्होंने कहा कि देश ने मुझे ये काम दिया था और वही मैं कर रहा हूं। जम्मू.कश्मीर को लेकर 70 साल हर किसी ने कुछ ना कुछ किया है लेकिन परिणाम नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि घाटी के लोगों को कई सुविधाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा था वहां पर भ्रष्टाचार, अलगाववाद ने अपने पैर जमा लिए थे पीएम मोदी ने कहा कि दलितों, गुर्जर समेत अन्य लोगों को अधिकार नहीं मिल पा रहे थे जो अब उन्हें मिलने वाले हैं।
अबकी बार मोदी नहीं देश ने लड़ा चुनाव
पीएम मोदी ने कहा कि देश में आज लोगों का मिजाज बदल गया है। वर्ष 2014 से पहले देश में निराशा का माहौल था लेकिन हमने पांच साल विकास के लिए काम किया हमने देश को हित में रखकर काम किया परिणाम स्वरूप 2019 में इसका असर दिखा और चुनाव में लोगों का उत्साह देखने को मिला। 2014 से 2019 का दौर देश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला रहा। हमारे देश और दिमाग में सिर्फ और सिर्फ देश रहा। पीएम ने कहा कि 2019 में ना कोई नेता ना मोदी चुनाव लड़ रहे थे बल्कि सभी देशवासी अपने सपनों के लिए चुनाव लड़ रहे थे।
तीन तलाक पर क्या बोले प्रधानमंत्री
लालकिले से पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका साथ.सबका विकास का मंत्र लेकर चले थे लेकिन पांच साल में ये सबका साथ.सबका विकास और सबका विश्वास देश की वजह से हुआ है अब हम संकल्प से सिद्धी की ओर बढ़ रहे हैंण् पीएम ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने कहा कि देश की मुस्लिम बेटियां डरी हुई जिंदगी जी रही थीं भले ही वो तीन तलाक की शिकार नहीं बनी हों लेकिन उनके मन में डर रहता था। उन्होने कहा कि तीन तलाक को इस्लामिक देशों ने पहले ही खत्म कर दिया था तो हमने क्यों नहीं किया अगर देश में दहेज भ्रूण हत्या के खिलाफ कानून बना सकते हैं तो तीन तलाक के खिलाफ क्यों नहीं।
मोदी का विपक्ष पर वार- 370 इतना अच्छा था तो स्थाई क्यों नहीं किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति है जो अनुच्छेद 370 के खिलाफ या तो प्रखर रूप से या फिर मुखर रूप से बोला है लेकिन जो लोग इसकी वकालत कर रहे हैं उनसे देश पूछ रहा है कि ये इतना जरूरी था तो 70 साल से आपने इसे अस्थाई क्यो बना रखा था आगे आते और स्थाई बना देते लेकिन आपमें हिम्मत नहीं था।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर कोई गर्व से कह सकता है कि एक देश एक संविधान हम सरदार पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को आगे ले जा रहे हैं । हमने एक देश एक टैक्स का सपना पूरा किया ऊर्जा के क्षेत्र में एक देश एक ग्रिड को आगे बढ़ाया अब जरूरत है कि देश में एक साथ चुनाव की भी चर्चा होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment