नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 Final Super over: वर्ल्ड कप के फाइनल के सुपरओवर की आखिरी गेंद चार अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों के पास पहुंची, बावजूद इसके नतीजा नहीं निकल पाया। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के 12वें सीजन के फाइनल में पहले 50-50 ओवर का मैच और फिर सुपरओवर का मैच भी टाई हो गया। हालांकि, बाउंड्री ज्यादा लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया।
इस मैच में जब सुपरओवर हुआ तो इसमें आखिरी गेंद चार देशों के खिलाड़ियों के पास पहुंची। चौंकिए मत, ये सच है कोई कोरी कल्पना नहीं है। दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के लिए सुपरओवर की आखिरी गेंद जोफ्रा आर्चर ने फेंकी जो कैरेबियाई मूल के हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के प्लेयर मार्टिन गप्टिल ने इस गेंद को बल्ले से मिड विकेट पर खेला। इस तरह दो खिलाड़ियों के पास ये गेंद पहुंची।
No comments:
Post a Comment