श्रीनगर, एएनआइ। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने केरन सेक्टर में पाकिस्तान की बॉडर एक्शन टीम (Border Action Team) द्वारा की जा रही घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों पिछले 36 घंटों के दौरान 5 से 7 पाकिस्तानी बैट कमांडो और आतंकियों को मार गिराया है।
आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना के बैट कमांडो लगातार कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने पिछले 36 घंटों के दौरान 5 से 7 पाकिस्तानी बैट के कमांडो को मार गिराया है।
केरन सेक्टर में केल कुल्लियां इलाके से पाकिस्तानी सेना के बैट कमांडो ने भारत की एक अग्रिम निगरानी चौकी पर बड़ा हमला करने के लिए नियंत्रण रेखा पार की। भारत की निगरानी चौकी में तैनात सतर्क जवानों ने बैट कमांडो को देख लिया। जैसे ही बैट कमांडो एलओसी से आगे पहुंचे, जवानों ने ललकारते हुए फायरिंग शुरू कर दी और 5 से 7 को मार गिराया।
बताया जा रहा है कि मारे गए बैट कमांडो और आतंकियों की लाशें अभी भी एलओसी पर ही पड़ी हैं। भारी गोलीबारी के कारण लाशों को वहा से निकाला नहीं जा सका है। अभी भी दोनों करफ से लगातार गोलीबारी जारी है। भारतीय सेना ने आतंकियों को मारे जाने का सबूत भी पेश किया है। सेना ने मारे गए बैट कमांडो और आतंकियों में से 4 की सैटलाइट तस्वीरें जारी की हैं। जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई पिछले 36 घंटों के दौरान की गई है।
सेना के मुताबिक पिछले 36 घंटों में पाकिस्तान की सेना के द्वारा लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ के कई प्रयास किए गए है। पाकिस्तानी सेना जैश ए मोहम्मद (JeM) और कई अन्य आतंकी संगठनों के आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने का प्रयास कर रही है। सेना के अधिकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाकर शांति में खलल डालने के लिए कई प्रयास किए गए हैं।
पाकिस्तानी बॉडर एक्शन टीम (BAT) ने 31 जुलाई और 1 अगस्त की मध्यरात्रि को घुसपैठ कराने का प्रयास किया। केरन सेक्टर में पाकिस्तानी चौकियों से लगातार गोलाबारी की जा रही है। पाकिस्तान सेना आतंकवादियों की घुसपाठ के लिए कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर रही है।
क्या है BAT, कैसे करती है काम?
- बैट (BAT) यानी पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम, ऐसी टीम जो क्रूरता की सभी हदों को लांघ जाती है।
- बैट कमांडो पर कई बार भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने का आरोप लगता रहा है।
- शहीद हेमराज का सिर काटने का आरोप भी बैट कमांडो पर लगा था।
- इस टीम में सेना के कमांडो के साथ आतंकी भी शामिल होते हैं।
- बैट भारत-पाकिस्तान सीमा में एक से तीन किलोमीटर तक हमले को अंजाम देती है।
- बैट जब भी सीमा पर भारतीय सेना को शिकार बनाने निकलती है, PAK रेंजर्स उन्हें कवर फायरिंग देते हैं।
- पाकिस्तान आर्मी कैंप में बैट कमांडो की ट्रेनिंग होती है।
- इन्हें बर्फ, पानी, हवा, जंगल और मैदान में मार करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
- ये अपने साथ हाई एनर्जी फूड लेकर चलते हैं।
No comments:
Post a Comment