टी-20 / भारत-वेस्टइंडीज दूसरा मैच आज, विंडीज से विदेश में 8 साल बाद सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, August 4, 2019

टी-20 / भारत-वेस्टइंडीज दूसरा मैच आज, विंडीज से विदेश में 8 साल बाद सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया


  • टी-20 / भारत-वेस्टइंडीज दूसरा मैच आज, विंडीज से विदेश में 8 साल बाद सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया
  • तीन टी-20 की सीरीज में भारत 1-0 से आगे, पहला मैच 4 विकेट से जीता
  • भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में पिछली सीरीज 2011 में जीती थी
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से सोनी नेटवर्क पर होगा


खेल डेस्क. भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के पहले मैच में विंडीज को 4 विकेट हराया। वह सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया की नजर विंडीज के खिलाफ विदेश में 8 साल बाद सीरीज जीतने पर होगी। पिछली बार भारत 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था। विराट कोहली की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार जीत के क्रम को आगे भी बढ़ाना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक 4 सीरीज हुई
सालकहां हुआकौन जीताकितने मैच की सीरीजजीत का अंतर
2011वेस्टइंडीजभारत11-0
2016अमेरिकावेस्टइंडीज 21-0
2017वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज 11-0
2018भारतभारत33-0
भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी-20 खेले गए। इनमें भारत 6 में जीता। वेस्टइंडीज को भी 5 मैच में सफलता मिली। 1 मुकाबले में नतीजा नहीं निकला। फ्लोरिडा में दोनों के बीच यह चौथा मैच होगा। इससे पहले एक मैच में वेस्टइंडीज और एक भारत ने जीते। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
मौसम और पिच रिपोर्ट : फ्लोरिडा में बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पिछले मैच में पिच से बल्लेबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली थी। असमान उछाल के कारण बल्लेबाजों को परेशानी हुई थी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
इस मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 58 मैच में 105 छक्के लगाए। रोहित इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 95 मैच में 104 छक्के लगाए। इस तरह गेल को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें दो छक्के लगाने होंगे।
टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
बल्लेबाजदेशमैचरनछक्के
क्रिस गेलवेस्टइंडीज581627105
रोहित शर्माभारत952355104
मार्टिन गुप्टिलन्यूजीलैंड762272103
कॉलिन मुनरोन्यूजीलैंड521411
92
ब्रेंडन मैकुलमन्यूजीलैंड71214091
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नरेन, जेसन मोहम्मद, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्रैम्बल (विकेटकीपर), जॉन कैम्पबेल, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुइस।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here